सभी बिजली उपभोगाओं के घरो में प्रत्येक महीने बिजली बिल प्राप्त होते रहता है और इन्ही प्राप्त बिजली बिल के आधार में बिजली बिल का भुगतान करते है। पर कभी कभी ऐसा होता है की किसी कारणवंश किसी महीने का बिजली बिल प्राप्त नहीं होता है। जिससे बिजली बिल उपभोगताओं को ऑनलाइन बिजली बिल चेक करने की जरूरत पड़ सकती है की इस महीने कितना बिजली बिल प्राप्त हुआ है। तो चलिए विस्तार से जानते है की बिहार का बिजली बिल ऑनलाइन कैसे चेक करें। इससे पहले सारांश में जान लेते है की बिहार बिजली बिल कैसे चेक करें।
सारांश:-
बिहार बिजली बिल चेक करने के लिए सबसे पहले आप जिस बिहार डिस्ट्रीब्यूशन कम्पनी से कनेक्शन ले रखा है जैसे की “नार्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड” या “साउथ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कपंनी लिमिटेड” इसका आधिकारिक वेबसाइट nbpdcl.co.in और sbpdcl.co.in ओपन करें। राइट साइड में दिखाई दे Instant Payment के अंतर्गत View & Pay Bill में क्लिक करें अब एक नई पेज ओपन हो जाएगा उपभोक्ता संख्या दर्ज कर सब्मिट कर दे। अब बिल की सारी डिटेल दिखाई देगा उसके बाद View Bill में क्लिक करें जिससे बिजली बिल का पीडीएफ डाउनलोड हो जाएगा इसमें बिजली बिल की सारी जानकारी चेक कर सकते है।
बिहार बिजली बिल चेक कैसे करें?
बिजली बिल प्राप्त न होने की स्थिति में या प्राप्त होने पर भी किसी कारणवंश बिजली बिल वेरीफाई करने के लिए ऑनलाइन बिजली बिल चेक करना बहुत जरुरी हो जाता है। ऐसे में सभी राज्य के बिजली डिस्ट्रीब्यूशन कम्पनी द्वारा ऑनलाइन वेब पोर्टल के माध्यम से बिजली बिल चेक कर डाउनलोड करने की सुविधा दी गई है। तो चलिए बिहार बिजली बिल कैसे चेक करते है विस्तार से जानते है।
1. बिहार बिजली डिस्ट्रीब्यूशन कम्पनी के आधिकारिक वेबसाइट ओपन करें
तो सबसे पहले आपको अपने मोबाइल या कंप्यूटर के वेब ब्राउज़र में बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी नार्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन और साउथ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन के आधिकारिक वेबसाइट nbpdcl.co.in और sbpdcl.co.in को ओपन कर लेना है।

2. Instant Payment के अंतर्गत View & Pay Bill का चयन करें
वेबसाइट ओपन होने के बाद बहुत से विकल्प दिखाई देगा इन्ही में से राइट साइड में Instant Payment के अंतर्गत View & Pay Bill दिखाई देगा इसमें क्लिक करें।

अब आपके स्क्रीन के सामने एक नई पेज ओपन हो जाएगा यहां उपभोक्ता संख्या दर्ज करने का बॉक्स दिखाई देगा इसके लिए आपके पास बिजली कनेक्शन उपभोगता संख्या होना चाहिए यहां उपभोक्ता संख्या दर्ज कर सब्मिट बटन में क्लिक करें।

3. View Bill का चयन करें
सब्मिट बटन में क्लिक करने के बाद आपके स्क्रीन में कुछ इस तरह से जैसे की स्क्रीन शॉट में दिखा रखा है उपभोगता का बिजली बिल से सम्बंधित सभी तरह के जानकारी दिखाई देगा इनमे से View Bill में क्लिक करें

अब आपके डिवाइस में बिजली बिल का पीडीएफ फ़ाइल डाउनलोड हो जाएगा इस पीडीएफ फ़ाइल को ओपन कर बिजली बिल चेक कर सकते हैं या प्रिटं कर कोई भी कार्य जिसमे बिजली बिल की फोटो कॉपी मांगी जाती है वंहा यूज कर सकते है इस तरह से आप बड़ी आसानी से ऑनलाइन बिहार बिजली बिल चेक कर डाउनलोड कर सकते है।

बिहार बिजली बिल चेक करने से सम्बंधित सामान्य प्रश्न (FAQ)
साउथ बिहार का बिजली बिल कैसे चेक करें?
साउथ बिहार का बिजली बिल चेक करने के लिए सबसे पहले sbpdcl.co.in वेबसाइट को ओपन करें। वेबसाइट ओपन होने के बाद होम पेज के साइड बार में दिखाई दे रहें Instant Payment के अंतर्गत View & Pay Bill का चयन कर उपभोक्ता संख्या दर्ज कर चेक कर सकते है।
बिहार में पिछले महीने का बिजली बिल कैसे डाउनलोड करें?
बिहार में पिछले महीने का बिजली बिल डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले साउथ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कपंनी की वेबसाइट sbpdcl.co.in को ओपन कर ले। होम पेज में Consumer Login दिखाई देगा यदि आप नए यूजर है तो New Consumer Registratation में क्लिक कर Registratation कर ले। और पहले से Registratation कर लिए है तो लॉगिन कर ले अब यंहा पिछले महीने का बिजली बिल डाउनलोड करने का विकल्प मिल जाएगा।
बिहार में कितना यूनिट बिजली फ्री है?
वर्तमान में बिहार में 300 यूनिट तक फ्री बिजली दिया जा रहा है।