इस लेख में जानेंगे की बिजली बिल अधिक आने पर शिकायत पत्र कैसे लिखें? प्रायः सभी के घर या ऑफिस या कोई ऐसा वर्क जहां विद्युत् के बिना कोई कार्य नहीं होता है या नहीं किया जा सकता वहां बिजली कनेक्शन लगा हुआ है। और इन कनेक्शन धारियों के पास प्रत्येक माह बिजली बिल प्राप्त होता है। और कभी कभी इन बिजली बिल में अधिक बिल भेज दिया जाता है।जिससे हम काफी ज्यादा परेशान होते रहते है की इतना ज्यादा बिजली बिल कैसे प्राप्त हुआ है। तो चलिए इस लेख के माध्यम से जानेंगे की बिजली बिल अधिक आने पर शिकायत पत्र कैसे लिखें। चलिए विस्तार से जानते है इससे पहले संक्षिप्त में जान लेते है की बिजली बिल अधिक आने पर शिकायत पत्र कैसे लिखे।
सारांश: –
बिजली बिल अधिक आने पर शिकायत पत्र लिखने के लिए सबसे पहले आपको आवेदन पत्र लिखने योग्य कागज़ और पैन लेना है। आपको पता होना चाहिए की बिजली विभाग कार्यालय का नाम आपका बिल नंबर और बिल के अधिक राशि का विवरण आदि। इसके बाद जैसे आप कोई भी आवेदन पत्र लिखते है वैसे ही आवेदन लिखना शुरू करें जैसे की सेवा में श्रीमान बिजली बिल अधिकारी महोदय आदि।
चलिए अब विस्तार से जानते है की बिजली बिल अधिक आने पर शिकायत पत्र कैसे लिखते है।

बिजली बिल अधिक आने पर शिकायत पत्र कैसे लिखें?
यदि आपका बिजली बिल पुराने बिल की अपेक्षा में अधिक आ गया है या दो से तीन महीनो से लगातार अधिक आ रहा है तो बिजली के बिल अधिक आने के शिकायत पत्र इस लेख में बताये अनुसार लिख सकते हैं तो चलिए कैसे शिकायत पत्र कैसे लिखना है इसको निम्न तरीके से लिख कर बता रहे है
प्रति,
छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत वितरण कंपनी मर्यादित
रायपुर छत्तीसगढ़।
विषय:- बिजली बिल अधिक आने पर शिकायत पत्र।
विषयान्तर्गत लेख है कि मैं ………………… इस पत्र के माध्यम से बिजली बिल अधिक आने के समस्या को हल करने के लिए आवेदन पत्र लिख रहा हूँ। मैं आपकी कंपनी के बिजली सेवा का विश्वासपात्र ग्राहक हूँ और मेरे द्वारा प्राप्त बिजली बिल की राशि इस माह बहुत ही अधिक आ गया है। प्रत्येक माह लगभग 340 से 410 रूपए के बिच में बिजली बिल प्राप्त होता था। लेकिन इस माह बहुत ही ज्यादा आ गया है जबकि कोई ज्यादा उपकरण का भी यूज नहीं करता हूँ। मेरा सेवा प्राप्तकर्ता क्रमांक ………………………… है और मेरे निम्नलिखित विवरण हैं।
बिजली बिल नंबर……………..।
इस महीने प्राप्त अधिक बिजली बिल अमाउंट 3240/- रुपये।
नियमित बिजली बिल अमाउंट 340/- रुपये।
अतः इस शिकायत का समाधान जल्दी से जल्दी किया जाना मेरे लिए बहुत महत्वपूर्ण है। मैं आपसे निवेदन करता हूँ कि आप इस मामले पर त्वरित कार्रवाई करें। आवेदन के साथ बिजली बिल की छायाप्रति भी साथ सलग्न कर रहा हूँ।
धन्यवाद। दिनाँक
आपका विश्वासपात्र ग्राहक…………….., 09.10.2024
पता। …………………………..,
इस शिकायत आवेदन पत्र का एक पीडीएफ फ़ाइल भी अटैच कर रहें है। आप चाहे तो इसे डाउनलोड कर इसमें अपना नाम बिजली बिल क्रमांक, बिजली बिल सदस्ता क्रमांक और अन्य बदलने योग्य जानकारी बदल कर प्रिंट कर अपने बिजली विभाग में शिकायत हेतु आवेदन कर सकते है।
बिजली बिल से सम्बंधित सामान्य प्रश्न (FAQ)
बिजली का बिल ज्यादा आने पर क्या करना चाहिए?
अगर आपका बिजली बिल आपके पिछले बिल की अपेछा में बहुत अधिक ज्यादा आ जाता है। तो आपको अपने पुराने बिल के हिसाब से बिजली बिल प्राप्त करने के लिए शिकायत पत्र लिखना।
बिजली विभाग के खिलाफ शिकायत पत्र कैसे लिखें?
बिजली विभाग के खिलाफ शिकायत पत्र लिखने के लिए सबसे पहले पैन और कागज़ प्राप्त करना चाहिए उसके बाद आवेदन पत्र लिखना चाहिए जैसे की सभी आवेदन पत्र को लिखते है, सेवा में श्रीमान, बिजली विभाग का नाम, विषय:- बिजली बिल अधिक आने पर शिकायत पत्र। आदि इस तरह से।
बिजली की शिकायत कैसे लिखें?
आपके घर या एरिया में बिजली की समस्या आ रही हो तो बिजली की शिकायत पत्र लिख सकते है इसके लिए जैसे कोई भी शिकायत पत्र लिखते है वैसे ही शिकायत पत्र लिख सकते है।
यदि आपको भी अधिक बिजली बिल प्राप्त हुआ है तो इस लेख में दिए गए प्रारूफ़ का अवलोकन करते हुए अपने हिसाब से चेंज कर सकते है। और चेंज करने के बाद प्रिंट कर या पैन से लिख कर अपने बिजली विभाग के ऑफिस में बिजली बिल अधिक आने के शिकायत पत्र जमा कर सकते है। यदि यह लेख आपका कोई काम आया हो या कोई सवाल हो तो हमें कमेंट कर बताये।