ADVERTISEMENT

बिजली बिल चेक करने वाला ऐप कौन सा है?

इस लेख के माध्यम से जानेंगे की बिजली बिल चेक करने वाला ऐप कौन सा है? प्रायः सभी के घरो में या ऑफिस या फैक्ट्री में बिजली का कनेक्शन लगा हुआ है। और इन लगे हुये कनेक्शन का बिजली बिल प्रायः सभी के पास आता रहता है। या कभी कभी किसी महीने का बिजली बिल किसी कारणवंश प्राप्त नहीं होता है। तब अपना बिजली बिल मोबाइल के माध्यम से ऑनलाइन चेक करना पड़ सकता है।

प्रायः सभी बिजली विभाग कंपनियों के द्वारा खुद के उपभोक्ताओं के लिए बिजली बिल चेक करने वाला ऐप प्ले स्टोर में उपलब्ध है। इसके साथ ही कुछ तृतीय-पक्ष मोबाइल ऐप भी उपलब्ध है जो बिजली बिल चेक करने की अनुमति देता है। तो चलिए इस लेख के माध्यम से जानेंगे की बिजली बिल चेक करने वाला ऐप कौन कौन सा है।

बिजली बिल चेक करने वाला ऐप कौन सा है?

बिजली बिल चेक करने वाला ऐप का लिस्ट

बिजली विभाग सम्बंधित लेख
क्र.आधिकारिक बिजली विभाग द्वारा उपभोक्ताओं के लिए जारी बिजली बिल चेक करने वाला ऐपडाउनलोड लिंक
1.मोर बिजली (CSPDCL Mor Bijlee) छत्तीसगढ़ स्टेट पाॅवर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनीडाउनलोड करें
2.BijliMitra (Powered by JVVNL) जयपुर विद्युत् वितरण निगम लिमिटेडडाउनलोड करें
3.SUVIDHA (SBPDCL NBPDCL) साउथ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेडडाउनलोड करें
4.UPPCL Consumer App (UPPCL) उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन लिमिटेडडाउनलोड करें
5.JBVNL Consumer Self Care (JBVNL) झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेडडाउनलोड करें
6.UPay (MPMKVVCL) मध्य प्रदेश विद्युत वितरण कंपनीडाउनलोड करें
7.Mahavitaran (MSEDCL) महाराष्ट्र राज्य विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेडडाउनलोड करें
8.UPCL Consumer Self Service (UPCL) उत्तराखंड पावर कारपोरेशन लिमिटेडडाउनलोड करें
इनमें कुछ राज्य के बिजली विभाग के आधिकारिक मोबाइल ऐप का लिस्ट ऐड नहीं किया गया है। आने वाले कुछ दिनों में इस पोस्ट को अपडेट कर सभी राज्य के बिजली विभाग के अधिकारी ऐप का लिस्ट अपडेट कर दिया जाएगा।

क्र.बिजली बिल चेक करने के लिए तृतीय-पक्ष मोबाइल ऐपडाउनलोड लिंक
1.फ़ोन पे (PhonePe) फ़ोन पे प्राइवेट लिमिटेडडाउनलोड करें
2.पेटीएम (Paytm) One97 Communications.डाउनलोड करें
3.गूगल पे (Google Pay) गूगल इंडिया डिजिटल सर्विसेज़ प्राइवेट लिमिटेडडाउनलोड करें
4.मोबिक्विक (MobiKwik) वन मोबिक्विक सिस्टम्स लिमिटेडडाउनलोड करें
5.PayZapp (HDFC Bank Limited) एच डी एफ सी बैंक लिमिटेडडाउनलोड करें
6.Amazon Pay (Amazon) अमेज़न रिटेल इंडिया प्राइवेट लिमिटेडडाउनलोड करें
7.CRED (CRED) ड्रीमप्लग टेक्नोलॉजीज प्राइवेट लिमिटेडडाउनलोड करें

बिजली बिल चेक करने वाला आधिकारिक ऐप

बिजली सप्लाई के लिए सरकार द्वारा अलग अलग कंपनियों ने सभी राज्य में बिजली कनेक्शन की सुविधा दे रखी है। और जो बिजली कनेक्शन ले रखा है उनको प्रत्येक माह बिजली विभाग द्वारा बिजली बिल भेजा जाता है। पर कभी कभी किसी उपभोक्ता को बिजली बिल प्राप्त नहीं होता है। ऐसे में बिजली विभाग ने अपने उपभोक्ता को ऑनलाइन मोबाइल ऐप के माध्यम से बिजली बिल चेक करने के लिए सुविधा दे रखी है। इन बिजली बिल चेक करने वाले आधिकारिक ऐप कुछ इस तरह से है।

1. मोर बिजली ऐप (CSPDCL Mor Bijlee)

यह मोबाइल ऐप छत्तीसगढ़ स्टेट पाॅवर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी द्वारा संचालित मोर बिजली ऐप प्ले स्टोर और एप्पल स्टोर में उपलब्ध है। इस ऐप के माध्यम से बिजली कनेक्शन से सम्बंधित सभी तरह के समस्या का शिकायत व बिल पेमेंट कर सकते है।

mor bijli app

2. बिजली मित्रा ऐप (BijliMitra by JVVNL)

यह जयपुर विद्युत् वितरण निगम लिमिटेड कंपनी द्वारा संचालित बिजली मित्रा ऐप प्ले स्टोर और एप्पल स्टोर में उपलब्ध है। इस ऐप के माध्यम से आप इसमें लॉगिन कर बिजली बिल भुगतान व कोई भी बिजली से सम्बंधित शिकायत कर सकते है।

bijli mitra app

3. सुविधा ऐप (SBPDCL NBPDCL)

यह साउथ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड के द्वारा शुरू किया गया एक मोबाइल ऐप है इस ऐप का यूज कर कोई भी उपभोक्ता अपना बिजली बिल चेक कर सकता है इसके साथ ही बिजली बिल भुगतान व बिजली सम्बंधित शिकायत कर सकता है।

suvidha bijli bill app

4. युपिसीऐल (UPPCL Consumer App)

यह प्ले स्टोर में उपलब्ध एंड्राइड UPPCL Consumer App है। इसको उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन लिमिटेड द्वारा उपभोक्ताओ की बिजली से सम्बंधित समस्याओ का समाधान व बिजली बिल से सम्बंधित बिल भुगतान और उपभोक्ताओं को डायरेक्ट युपिसीऐल से कनेकट करने के लिए बनाया गया है।

UPPCL Consumer App

5. जेबीविएनऐल (JBVNL Consumer Self Care)

यह झारखंड बिजली वितरण निगम लिमिटेड द्वारा जारी किया गया ऐप है। इसके माध्यम से कोई भी उपभोक्ता इस ऐप में अपना अकॉउंट रजिस्टर कर अपना बिजली बिल चेक व बिल भुगतान कर सकता है।

JBVNL Consumer Self Care

6. यु पेय (MPMKVVCL)

मध्य प्रदेश विद्युत वितरण कंपनी ने अपने उपभोक्ताओं बिजली कनेक्शन से सम्बंधित सुविधा प्रदान करने के लिए यु पेय (MPMKVVCL) मोबाइल ऐप जारी किया गया है। इसमें भी सभी बिजली विभाग की ऐप की तरह सारी सुविधा दी गई है।

UPay (MPMKVVCL)

8. युपिसीएल कंस्यूमर सेल्फ सर्विस ऐप (UPCL)

यह ऐप उपभोक्ताओं के लिए बिजली सम्बंधित समस्याओं का समाधान करने वाला ऐप है। उत्तराखंड पावर कारपोरेशन लिमिटेड ने इस ऐप को जारी किया है इस ऐप से कोई भी उपभोक्ता अपना बिल भुगतान कर सकता है।

UPCL Consumer Self Service

बिजली बिल चेक करने के लिए तृतीय-पक्ष मोबाइल ऐप

1. फ़ोन पे (PhonePe)

यह बिजली बिल चेक व भुगतान करने के लिए तृतीय-पक्ष मोबाइल ऐप है। इसमें सभी राज्य के सभी बिजली विभाग की बिजली बिल चेक कर भुगतान सकते है।

2. पेटीएम (Paytm)

One97 Communications द्वारा उपलब्ध तृतीय-पक्ष मोबाइल ऐप इसमें भी सभी राज्य का बिजली बिल चेक व भुगतान कर सकते है।

3. गूगल पे (Google Pay)

गूगल इंडिया डिजिटल सर्विसेज़ प्राइवेट लिमिटेड द्वारा संचालित मोबाइल ऐप इसमें सभी तरह के पेमेंट कर सकते है। इसके साथ ही सभी राज्य के बिजली बिल भुगतान कर सकते है।

4. मोबिक्विक (MobiKwik)

यह एक पेमेंट ऐप है इसमें भी सभी पेमेंट ऐप की तरह सर्विस दिया गया है। इसमें भी बिजली बिल चेक और भुगतान कर सकते है।

5. पेयजेप (PayZapp)

एच डी एफ सी बैंक ने कुछ समय पहले पेयजेप (PayZapp) मोबाइल ऐप लाया है। इसमें भी सभी तरह के बिल पेमेंट कर सकते है। जिसमे बिजली बिल भी शामिल है।

6. अमेज़न पेय (Amazon)

यह शॉपिंग के साथ बिल भुगतान करने वाला ऐप है इसमें बिजली बिल चेक और भुगतान कर सकते है।

7. क्रेड (CRED)

यह क्रेडिट कार्ड का बिल पेमेंट करने के साथ ही बिजली बिल चेक कर भुगतान करने की सर्विस देता है।

इन सभी ऐप के माध्यम से आप बड़ी आसानी से बिजली बिल चेक कर सकते है और बहुत सारे बिजली बिल चेक करने वाले मोबाइल ऐप उपलब्ध है जिसका अवलोकन कर कुछ दिन बाद इस पोस्ट में अपडेट कर देंगे।

बिजली बिल चेक करने वाला ऐप से सम्बंधित सामान्य प्रश्न (FAQ)

मोर बिजली ऐप से बिजली बिल कैसे चेक करें?

मोर बिजली ऐप को डाउनलोड कर ओपन कर ले फिर इसमें अपना अकॉउंट बना ले, अपना अकॉउंट लॉगिन कर कंस्यूमर नंबर ऐड कर बिजली बिल चेक करें।

सुविधा ऐप से बिजली बिल कैसे चेक करें?

सुविधा ऐप में अपना अकॉउंट रजिस्टर कर लॉगिन कर अपना उपभोक्ता क्रमांक ऐड कर बिजली बिल चेक करें।

फोनपे पर बिजली का बिल कैसे देखें?

फ़ोन पे में बिजली बिल देखने के लिए सबसे पहले फ़ोन पे डाउनलोड कर लॉगिन कर ले फिर एलेक्ट्रीसिटी बिल पे का चयन कर अपना बिजली कंपनी का चयन करें फिर अपना उपभोक्ता क्रमांक दर्ज करें।

गूगल पे से बिजली बिल कैसे चेक करें

गूगल पे को ओपन कर अपना उपभोक्ता क्रमांक दर्ज कर बिजली बिल चेक करें।

हमारी टीम पिछले सात वर्ष से कंप्यूटर से सम्बंधित ऑनलाइन वर्क कर रहें है, जिसमे बिजली विभाग से सम्बंधित सभी कार्य है जैसे दस्तावेज बनाना, बिजली बिल चेक करना, बिजली विभाग के लिए आवेदन टाइप करना आदि। जिससे हमें बिजली विभाग की सभी जानकारी है, और इसी जानकरी को आपको वेबसाइट के माध्यम से प्रदान कर रहें है।

Leave a Comment

चेक बिजली बिल

हमारा मिशन बिजली बिलों के बारे में जानकारी प्राप्त करने की प्रक्रिया को सरल बनाना है। हम आवश्यक वस्तुओं तक पहुंच में बिजली बिल के महत्व को समझते हैं, और हमारा लक्ष्य बिजली बिल से जुड़ी जटिलताओं से निपटने के लिए आवश्यक ज्ञान और संसाधनों के साथ व्यक्तियों को सशक्त बनाना है।

Contact

चेक बिजली बिल

64, Chicholi, Jai Stambh Chowk, Chicholi, Betul, Madhya Pradesh, 460330.

Follow Us

facebook

Disclaimer : इस वेबसाइट का संचालन किसी भी सरकारी निकाय के द्वारा नहीं किया जाता है, यह एक स्वतन्त्र सूचनात्मक वेबसाइट हैं, जिसका उद्देश्य आम नागरिकों को बिजली बिल से जुड़ी सूचनाओं को ब्लॉग के माध्यम से जानकारी प्रदान करना है।

Copyright © 2024 | Checkbijlibill.in