आज के समय में सभी के घरो में बिजली कनेक्शन लगा हुआ है। और इन सभी के घरो में प्रायः बिजली बिल प्रत्येक माह प्राप्त होते रहता है, पर कभी कभी किसी बिजली उपभोगता के घर बिजली बिल प्राप्त नहीं होता है। और वह परेशान होते रहता है की बिजली बिल कहां से प्राप्त करें ऐसे में वह बिजली बिल ऑनलाइन डाउनलोड करना चाहता है तो चलिए इस लेख के माध्यम से यही जानेंगे की बिजली बिल डाउनलोड कैसे करें।
सभी राज्य के बिजली विभाग के कंपनियों द्वारा अपने अपने वेबसाइट में बिजली कनेक्शन से सम्बंधित सभी जानकारी उपलब्ध कराया है। जिसमे बिजली बिल डाउनलोड करने की भी सुविधा उपलबध है। आप जब चाहें तब बड़ी आसानी से बिजली विभाग के वेबसाइट के माध्यम से बिजली बिल डाउनलोड कर सकते है। चलिए इस लेख के माध्यम से क्रम से जानते है की बिजली बिल डाउनलोड कैसे करें।
बिजली बिल डाउनलोड कैसे करें?
प्रायः सभी बिजली कनेक्शन देने वाली कंपनी अपने उपभोगताओं के सुविधा के लिए बिजली बिल डाउनलोड करने की सुविधा प्रदान करती है। आप चाहे तो अपनी बिजली कनेक्शन प्रदान करने वाली कंपनियों के वेबसाइट के माध्यम से बिजली बिल डाउनलोड कर सकते है। सभी राज्य में अलग अलग बिजली कंपनियों ने बिजली कनेक्शन की सुविधा दे रखी है इन्ही में से हम किसी एक राज्य के बिजली कनेक्शन के बिजली बिल डाउनलोड करने के बारे में जानेंगे। तो चलिए यहां हम छत्तीसगढ़ राज्य के बिजली विभाग CSPDCL के वेबसाइट cspdcl.co.in के माध्यम से स्टेप बाय स्टेप बिजली बिल डाउनलोड कैसे करें इसके बारे में विस्तार से जानते है।
1. वेबसाइट ओपन करें
तो सबसे पहले CSPDCL की ऑफिसियल वेबसाइट cspdcl.co.in ओपन कर ले जैसा की स्क्रीन शॉट में दिखाई दे रहा है कुछ इस तरह के वेबसाइट खुल जायेंगा।

2. Consumer Login का चयन करें
CSPDCL की वेबसाइट के होम पेज के लेफ्ट साइड में दिखाई दे रहें Consumer Login का चयन करें। फिर एक लॉगिन पेज ओपन हो जायेंगा यदि आप नए यूजर है तो New Consumer Registratation का चयन करें। यदि पहले से Registratation कर लिए है तो अपना उपभोगता क्रमांक नम्बर और पासवर्ड दर्ज कर लॉगिन करें।

3. Download Bills का चयन करें
लॉगिन होने के बाद कुछ इस तरह के डैशबोर्ड दिखाई देगा जैसा की स्क्रीन शॉट में दिखाई दे रहा है। यहां राइट साइड में Download Bills दिखाई देगा इसको चयन करें।

4. Bill Month का चयन करें
Download Bills का चयन करने के बाद View and Download Previous Bills का पेज खुल जायेगा। यहां Select Bill Month विकल्प दिखाई देगा। यहां जिस महीने का बिजली बिल डाउनलोड करना है उस महीने का बिजली बिल डाउनलोड कर सकते है। जैसा की स्क्रीन शॉट में दिखाई दे रहा हैं।

5. बिजली बिल पीडीएफ फ़ाइल देखें
बिल महीने व View Bill का चयन करने के बाद चयन किये गए महीने का बिजली बिल पीडीएफ डाउनलोड हो जाएगा यहां पीडीएफ का प्रिंट कर बिजली बिल का कही भी कोई भी कार्य में यूज कर सकते है।

इस तरह से आप बड़ी आसानी से बिजली बिल ऑनलाइन डाउनलोड कर सकते है।
राज्यवार बिजली बिल डाउनलोड करने की वेबसाइट
सारांश (Summary) : –
बिजली बिल डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले अपने जिस बिजली विभाग से बिजली कनेक्शन लिया है। उस बिजली विभाग के आधिकारिक वेबसाइट में जाए। यहां बिजली बिल डाउनलोड या View Bill का चयन करें। फिर अपना उपभोगता क्रमांक दर्ज करें फिर View Bill का चयन करें। अब आपके सामने बिजली बिल दिखाई देगा इसका पीडीएफ सेव कर ले इस तरह से आप ऑनलाइन बिजली बिल डाउनलोड कर सकते है।
बिजली बिल डाउनलोड से सम्बंधित सामान्य प्रश्न (FAQ)
मोबाइल से बिल कैसे निकाला जाता है?
मोबाइल से बिजली बिल निकालने के लिए सबसे पहले अपने मोबाइल में बिजली बिल भुगतान करने से सम्बंधित ऐप डाउनलोड कर लेना है। जैसे की मोबिक्विक, फ़ोन पे, पेटीएम आदि। फिर इसमें बिजली बिल पेमेंट करने का विकल्प चुने यहां अपना उपभोगता नंबर दर्ज कर View Bill का चयन करें। इस तरह से मोबाइल से बिजली बिल निकाल सकते है।
यूपी बिजली का बिल कैसे चेक करें?
यूपी बिजली का बिल चेक करने के लिए यूपी बिजली विभाग की आधिकारिक वेबसाइट uppclonline.com में जाना है। यहां अपना जिले का चयन कर अकॉउंट नंबर मतलब आपका उपभोगता क्रमांक या मोबाइल नंबर दर्ज करना है। उसके बाद View बटन का चयन कर अपना बिजली बिल चेक कर सकते है।
नाम से बिजली का बिल कैसे निकाले?
नाम से बिजली बिल निकालने की सुविधा कुछ बिजली विभाग के वेबसाइट में दी गई है। इसके लिए बिजली विभाग के आधिकारिक वेबसाइट ओपन करें। यहाँ नए यूजर है तो अपना अकॉउंट बनाये फिर लॉगिन करें। फिर जिस उपभोगता का बिजली बिल चेक करना है उनका नाम मोबाइल नंबर दर्ज कर सब्मिट करें।
इस लेख से सम्बंधित यदि आपके मन में कोई सवाल या जवाब हो तो निचे कमेंट बॉक्स में कमेंट कर पूछ सकते है। हम आपको जल्द ही इसका जवाब देंगे।