इस लेख के माध्यम से जानेंगे की बिजली बिल में नाम बदलने के लिए आवेदन पत्र कैसे लिखें? ऐसे उपभोगता जिन्होंने बिजली कनेक्शन ले रखा है और किसी कारणवंश अपने बिजली बिल कनेक्शन में नाम बदलना चाहता है। कारण कुछ भी हो सकता है जैस की उपभोगता का मृत्यु हो जाना या परिवार के सदस्यों से अनबन हो जाना या तो फिर बिजली बिल में नाम गलत हो जाना। वह अपने बिजली विभाग को आवेदन पत्र लिख कर बिजली विभाग के ऑफिस में जमा कर बिजली बिल में नाम बदल व सुधार कर सकता है।
बिजली बिल में नाम बदलने के लिए आवेदन पत्र लिखने के लिए सबसे पहले आपके पास आवेदन लिखने योग्य कागज़ और कलम होना चाहिए और आपको पता होना चाहिए की बिजली विभाग कार्यालय का नाम और पता व इसके साथ ही इसके बिजली कनेक्शन का उपभोगता नंबर इन सभी जानकारी को आवेदन पत्र में लिखना है तो चलिए आगे हमने बिजली बिल में नाम बदलने के लिए आवेदन पत्र लिखें है जिसका अवलोकन कर आप भी आसानी से बिजली बिल में नाम सुधार व बदलने के लिए आवेदन पत्र लिख सकते है।

बिजली बिल में नाम बदलने के लिए आवेदन पत्र कैसे लिखें?
यदि किसी कारणवंश आपके बिजली बिल में नाम में सुधार करना व नाम बदलना है तो आप निचे लिखे गए आवेदन पत्र का अवलोकन कर अपना खुद बिजली बिल में नाम बदलने के लिए आवेदन पत्र लिख कर अपने बिजली विभाग में आवेदन पत्र जमा कर आवेदन कर सकते है।
प्रति,
छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत वितरण कंपनी मर्यादित
रायपुर छत्तीसगढ़।
विषय:- बिजली बिल में नाम बदलने के लिए आवेदन पत्र।
विषयान्तर्गत लेख है कि मैं …………………….पिता श्री ………………………बिजली उपभोगता क्रमांक……………..है।…………….. इस पत्र के माध्यम से बिजली कनेक्शन बिजली बिल में नाम बदलने के लिए आवेदन पत्र लिख रहा हूँ। बिजली कनेक्शन मेरे पिता जी श्री……………………… के नाम से है जिसकी मृत्यु दिनाँक …./…/…….. को हो गई है उक्त पते में मैं…………………….. उनके पुत्र निवास करता हूँ।
अतः श्रीमान से निवेदन है की बिजली कनेक्शन मेरे पिता जी के नाम से हटा कर मेरे नाम में स्थानांतरित कर दे ताकि इस बिजली कनेक्शन को जारी रख बिजली कनेक्शन का इस्तेमाल कर बिजली बिल का भुगतान करता रहूं। आवेदन पत्र के साथ बिजली कनेक्शन में नाम बदलने के लिए आवेदक का आधार कार्ड और निवास प्रमाण पत्र की कॉपी और दो पासपोर्ट साइज फोटो तथा बिजली बिल की कॉपी सलग्न कर रहा हूँ।
धन्यवाद। दिनाँक
आपका विश्वासपात्र ग्राहक…………….., 11.04.2024
पता। …………………………..,
इस तरह से बिजली कनेक्शन में नाम सुधार व बदलने के लिए ऊपर दिए गए आवेदन का अवलोकन कर आवेदन पत्र लिख सकते है।
बिजली बिल में नाम बदलने के लिए आवेदन पत्र से सम्बंधित सामान्य प्रश्न(FAQ)
मैं बिजली बिल लेटर में अपना नाम कैसे बदल सकता हूं?
बिजली बिल लेटर में नाम बदलने के लिए आप अपने बिजली विभाग के ऑफिस में संपर्क करें या तो बिजली विभाग को आवेदन पत्र लिखें अभी के समय में बिजली सेवा प्रदान करने वाली कई कंपनियां ऑनलाइन बिजली कनेक्शन में नाम बदलने की सुविधा प्रदान कर रही है।
बिजली कनेक्शन का नाम ट्रांसफर कैसे करें?
बिजली कनेक्शन का नाम ट्रांसफर करने के लिए बिजली विभाग को आवेदन पत्र लिखें या बिजली विभाग के ऑफिसियल वेबसाइट को ओपन कर नाम ट्रांसफर के लिए ऑनलाइन आवेदन करें।
बिजली कनेक्शन बदलने के लिए आवश्यक दस्तावेज क्या हैं?
बिजली कनेक्शन बदलने के लिए आवश्यक दस्तावेज के रूप में पहचान पत्र (आधार कार्ड, परिचय पत्र, पैन कार्ड यदि) निवास प्रमाण पत्र, दो पासपोर्ट साइज़ फोटो, पुरानी बिजली बिल की कॉपी (तीन महीने से पुरानी न हो) स्टाम्प पेपर, NOC, आदि।
यदि आपको इस लेख से सम्बंधित कोई भी सवाल या सुझाव हो तो निचे कमेंट बॉक्स में कमेंट करें