ADVERTISEMENT

बिजली कनेक्शन कैसे चेक करें किसके नाम में है?

इस लेख के माध्यम से जानेंगे की बिजली कनेक्शन कैसे चेक करें की किसके नाम में है? अक्सर ऐसा होता है की जब ऐसे लोग जो कोई प्राइवेट या सरकारी नौकरी करता है और उनका साल दो साल में एक शहर से दूसरे शहर में ट्रांसफर होते रहता है। तब वह जब नये घर या मकान किराये में लेता है, तब उनके किराए के मकान में पहले से बिजली कनेक्शन लगा रहता है। और उन्हें नहीं पता बिजली कनेक्शन किसके नाम में है। तब उन्हें बिजली कनेक्शन में नाम बदलने या जारी रखने के लिए बिजली कनेक्शन किसके नाम में है यह चेक करने की जरूरत पड़ती है। ऐसे में वह जानना चाहता है की बिजली कनेक्शन किसके नाम में है।

तो चलिए इस पोस्ट में जानेंगे की बिजली कनेक्शन कैसे चेक करें किसके नाम में है? इसके लिए बिजली मीटर जिसके नाम में है उनका कुछ निजी जानकारी और आई डी कार्ड होना चाहिए। या बिजली कनेक्शन नंबर होना चाहिए चलिए बिजली मीटर कनेक्शन किसके नाम में है यह पता करने के सभी तरीको के बारे में विस्तार से जानते हैं।

बिजली कनेक्शन कैसे चेक करें किसके नाम में है?

1. पुराने बिजली बिल ढूंढें

यदि हरेक माह बिजली बिल आता रहता है और बिजली बिल अभी आपके पास नहीं है। तो पुराने बिजली बिल ढूंढने की कोशिश करें क्यों की पुराने बिजली बिल में बिजली कनेक्शन से सम्बंधित सभी जानकारी दिया रहता है। जिसमे बिजली कनेक्शन नंबर के साथ बिजली उपभोगता का नाम पता सब कुछ दिया रहता है।

2. अपने नजदीकी बिजली ऑफिस में पता करें

यदि आप बिजली कनेक्शन किसके नाम में है पता करना चाहते है तो आपको लगता है की यह बिजली कनेक्शन इसके नाम में हो सकता हैं तो उन उपभोगता का आई डी कार्ड पूरा डिटेल्स लेकर बिजली ऑफिस में जाएँ और आवेदन कर पता करें। आपके मकान में लगे हुए मीटर का कनेक्शन किसके नाम में है। कुछ बिजली ऑफिस में आई डी प्रूफ डिटेल दिखाकर आवेदन करने से मीटर कनेक्शन किसके नाम में है यह जानकारी दे दिया जाता है।

3. बिजली कंपनी की वेबसाइट में पता करें।

कुछ बिजली विभाग की वेबसाइट में यह जानकारी पता करने की सुविधा होती है की बिजली कनेक्शन किसके नाम में है इसके लिए आपके पास मीटर में दर्ज नंबर होना चाहिए यह नंबर है तो आप बिजली विभाग की वेबसाइट की मद्दत से उपभोगता का अकॉउंट नंबर और नाम पता कर सकते है।

4. कस्टमर केयर से बात कर पता करें।

इसके लिए आपके पास बिजली कनेक्शन नंबर होना चाहिए यदि आपके पास बिजली कनेक्शन नंबर है तो आप बिजली विभाग की वेबसाइट में दिए गये टोल फ्री कस्टमर केयर नंबर में कॉल कर पता लगा सकते है की बिजली कनेक्शन किसके नाम में है।

5. मोबाइल ऐप से पता करें

यदि आपके पास बिजली कनेक्शन नंबर है तो आप बड़ी आसानी से पता लगा सकते है की बिजली कनेक्शन किसके नाम में है। इसके लिए बहुत से ऐसे वेबसाइट या मोबाइल ऐप उपलब्ध है। इसमें उपभोगता का कनेक्शन नंबर दर्ज कर नाम देख सकते है की किसके नाम से कनेक्शन लगा हुआ है। इन्ही में से एक मोबाइल ऐप मोबिक्विक के माध्यम से बिजली कनेक्शन देखने के बारे में विस्तार से जानते है।

1. मोबिक्विक ऐप डाउनलोड करें

सबसे पहले प्ले स्टोर से मोबिक्विक ऐप डाउनलोड कर ले, आपकी आपकी सुविधा के लिए ऐप का लिंक दे रहें है Mobikwik google Play

2. ऐप में लॉगिन करें

ऐप डाउनलोड हो जाने के बाद नई यूजर है तो रजिस्ट्रेशन करें या पहले से यूजर है तो लॉगिन कर ले।

mobikwik login screen shot

3. Electricity Bill का चयन करें

मोबिक्विक ऐप के स्क्रीन में दिखाई दे रहें Electricity Bill का चयन करें।

electrycity bill ka chayan karen

4. विद्युत् विभाग के नाम का चयन करें

फिर दिखाई दे रहें अपने राज्य के विद्युत् विभाग का नाम का चयन करें।

bijli vibhag ka naam ka chayan karen

5. बिजली कनेक्शन नंबर दर्ज करें

बिजली कनेक्शन नंबर दर्ज करें अब यहां किसके नाम से कनेक्शन है यह दिखाई देगा।

bijli conection numbar darj karen

6. बिजली कनेक्शन किसके नाम से है पता करें

अब आपके सामने बिजली उपभोगता का नाम दिखाई देगा।

bijli contection kiske naam par hai pata karen 1

इस तरह से इन स्टेप का पालन कर यह पता कर सकते है की बिजली कनेक्शन किसके नाम में है।

सारांश (Summary) : –

बिजली कनेक्शन किसके नाम में है यह चेक करने के लिए आपके पास बहुत सारे विकल्प है इनमे से इनमे से कुछ तरीकें इस प्रकार हैं पुराने बिजली बिल ढूंढें, नजदीकी बिजली ऑफिस में पता करें, बिजली कंपनी की वेबसाइट में देखें, कस्टमर केयर से बात करें, मोबाइल ऐप में उपभोगता क्रमांक दर्ज कर पता करें।

बिजली कनेक्शन से सम्बंधित सामान्य प्रश्न (FAQ)

बिजली का मीटर कैसे चेक करें किसके नाम पर है?

बिजली मीटर किसके नाम में है यह चेक करने के लिए सबसे पहले घर में लगे हुए बिजली मीटर के पास जाएँ बिजली मीटर का नंबर पता कर बिजली विभाग के वेबसाइट या कस्टमर केयर में बात कर बिजली मीटर का नंबर कस्टमर केयर अधिकारी को बताएं वह आपको बिजली मीटर किसके नाम में है यह बता देगा।

बिजली मीटर से अकाउंट नंबर कैसे निकाले?

बिजली मीटर से अकॉउंट नंबर पता करने के लिए सबसे पहले आप अपने बिजली मीटर का नंबर पता कर ले, यह नंबर बिजली मीटर में दर्ज होगा। अब यह नंबर बिजली विभाग के कस्टमर केयर से बात कर बताएं आपको बिजली मीटर से अकॉउंट नंबर दे दिया जाएगा।

बिजली बिल किसके नाम पर है कैसे पता करें?

बिजली बिल किसके नाम में है यह पता करने के लिए बिजली कनेक्शनधारी के पते में प्रत्येक माह बिजली बिल भेजा जाता है उस बिजली बिल को देखें की बिजली बिल किसके नाम में है।

हमारी टीम पिछले सात वर्ष से कंप्यूटर से सम्बंधित ऑनलाइन वर्क कर रहें है, जिसमे बिजली विभाग से सम्बंधित सभी कार्य है जैसे दस्तावेज बनाना, बिजली बिल चेक करना, बिजली विभाग के लिए आवेदन टाइप करना आदि। जिससे हमें बिजली विभाग की सभी जानकारी है, और इसी जानकरी को आपको वेबसाइट के माध्यम से प्रदान कर रहें है।

2 thoughts on “बिजली कनेक्शन कैसे चेक करें किसके नाम में है?”

Leave a Comment

चेक बिजली बिल

हमारा मिशन बिजली बिलों के बारे में जानकारी प्राप्त करने की प्रक्रिया को सरल बनाना है। हम आवश्यक वस्तुओं तक पहुंच में बिजली बिल के महत्व को समझते हैं, और हमारा लक्ष्य बिजली बिल से जुड़ी जटिलताओं से निपटने के लिए आवश्यक ज्ञान और संसाधनों के साथ व्यक्तियों को सशक्त बनाना है।

Contact

चेक बिजली बिल

64, Chicholi, Jai Stambh Chowk, Chicholi, Betul, Madhya Pradesh, 460330.

Follow Us

facebook

Disclaimer : इस वेबसाइट का संचालन किसी भी सरकारी निकाय के द्वारा नहीं किया जाता है, यह एक स्वतन्त्र सूचनात्मक वेबसाइट हैं, जिसका उद्देश्य आम नागरिकों को बिजली बिल से जुड़ी सूचनाओं को ब्लॉग के माध्यम से जानकारी प्रदान करना है।

Copyright © 2024 | Checkbijlibill.in