बिजली बिल प्राप्त न होने की स्तिथि में ऑनलाइन बिजली बिल चेक करना बहुत ही जरुरी हो जाता है। ऐसे में सभी राज्य में बिजली कनेक्शन प्रदान करने वाली विध्युत वितरण कंपनियों ने अपने उपभोगताओं की सुविधा के लिए अपने अपने वेबसाइट में बिजली का बिल चेक करने की सुविधा दे रखी है। इन्ही में से बीएसईएस (BSES) के द्वारा संचालित बीएसईएस राजधानी पावर लिमिटेड और बीएसईएस यमुना पावर लिमिटेड भी है, इसके आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन बिजली बिल चेक कर सकते है। तो चलिए विस्तार से जानते है की दिल्ली में बिजली का बिल कैसे चेक करें? इससे पहले आसान शब्दों में संक्षिप्त में जान लेते है।
सारांश:-
दिल्ली में बिजली का बिल चेक करने के लिए सबसे पहले आपको बीएसईएस की आधिकारिक वेबसाइट bsesdelhi.com ओपन कर लेना है। वेबसाइट ओपन होने के बाद बीएसईएस राजधानी पावर लिमिटेड और बीएसईएस यमुना पावर लिमिटेड दो लिंक दिखाई देगा। इनमे से जिस पावर लिमिटेड से कनेक्शन ले रखा है उनको चयन कर ले फिर एक नई पेज ओपन हो जाएगा। यहां Payments विकल्प के अंतर्गत Pay Online का चयन करें फिर दिखाई दे रहें बॉक्स में CA Numbar मतलब उपभोगता क्रमांक दर्ज कर सब्मिट करें। फिर आपके निजी जानकारी के साथ बिजली का बिल राशि दिखाई देगा। इस तरह से बिजली बिल चेक कर सकते है।
बीएसईएस (BSES) के अंतर्गत आने वाले पावर लिमिटेड कंपनी
पावर लिमिटेड कंपनी का नाम | वेबसाइट | पता | संपर्क नंबर |
बीएसईएस राजधानी पावर लिमिटेड | bsesdelhi.com | बीएसईएस भवन, नेहरू प्लेस, नई दिल्ली -110019 निकटतम स्थलचिह्न: नेहरू प्लेस बस टर्मिनल, | 011-49209999 |
बीएसईएस यमुना पावर लिमिटेड | bsesdelhi.com | शक्ति किरण बिल्डिंग, कड़कड़डूमा, दिल्ली – 110032 निकटतम स्थलचिह्न: कड़कड़डूमा कोर्ट | 19123 (24X7 Toll Free) |
दिल्ली में बिजली का बिल कैसे चेक करें?
चलिए अब विस्तार से जानते है की दिल्ली में बिजली का बिल कैसे चेक करें –
1. बीएसईएस(BSES) की आधिकारिक वेबसाइट ओपन करें
सबसे पहले अपने मोबाइल या कंप्यूटर में बीएसईएस (BSES) की आधिकारिक वेबसाइट bsesdelhi.com ओपन कर लेना है।
2. अपना बिजली कनेक्शन से सम्बंधित पावर लिमिटेड चुने
वेबसाइट ओपन होने के बाद होम पेज में दो तरह के लिंक दिखाई देगा पहला बीएसईएस राजधानी पावर लिमिटेड और दुसरा बीएसईएस यमुना पावर लिमिटेड। इन दोनों में से जिस पावर लिमिटेड से बिजली कनेक्शन ले रखा है उस लिंक का चयन करें। यहां हम बीएसईएस राजधानी पावर के लिंक का चयन करते है।

3. Payments के अंतर्गत Pay Online को चयन करें
इसके बाद बीएसईएस राजधानी पावर लिमिटेड का पेज ओपन हो जाएगा। यहां बिजली कनेक्शन से सम्बंधित बहुत से विकल्प दिखाई देगा। इन्ही विकल्पों में से टॉप बार में दिखाई दे रहें Payments का चयन करें इसके अंतर्गत Pay Online को चयन करें। फिर एक नई पेज ओपन हो जाएगा यहां Pay Now को चयन करें फिर से एक नई पेज ओपन हो जाएगा।

4. उपभोगता क्रमांक दर्ज करें
अब यहां CA Numbar मतलब उपभोगता क्रमांक और कैप्चा कोड दर्ज कर quick pay बटन का चयन करें।

अब आपके सामने उपभोगता का मोबाइल नंबर और ईमेल आई डी के कुछ अंश दिखाई देगा फिर नेक्स्ट का चयन कर आगे बढ़ें।

5. बिजली बिल सम्बंधित जानकारी देखें
अब आपके स्क्रीन के सामने बिजली उपभोगता की सभी जानकारी दिखाई देगा जैसे नाम, पता, बिजली बिल राशि आदि।

जैसा की हमने बीएसईएस राजधानी पावर लिमिटेड का बिजली बिल चेक कर के देखा सेम इसी तरह से बीएसईएस यमुना पावर लिमिटेड का बिजली बिल भी चेक कर सकते है।
इस तरह से दिल्ली में बिजली का बिल चेक कर सकते है।
दिल्ली बिजली बिल से सम्बंधित सामान्य प्रश्न(FAQ)
मोबाइल फोन में बिजली बिल कैसे चेक करें?
मोबाइल फोन में बिजली बिल चेक करने के लिए बीएसईएस (BSES) की आधिकारिक वेबसाइट bsesdelhi.com ओपन करें फिर अपना बिजली कनेक्शन के हिसाब से पावर लिमिटेड कंपनी चुने फिर Payments के अंतर्गत Pay Online चुने CA Numbar दर्ज करें अब आपकी बिजली बिल से सम्बंधित सभी जानकारी व बिल की राशि दिखाई देगा।
बिजली बिल चेक करने वाला ऐप कौन सा है?
दिल्ली बिजली बिल चेक करने वाला ऐप BRPL POWER App है, इसके माध्यम से बीएसईएस (BSES) पावर लिमिटेड का बिजली बिल ऑनलाइन चेक कर सकते है।
कैसे बिजली बिल राशि की जांच करें?
बिजली बिल राशि की जांच करने के लिए बीएसईएस (BSES) की वेबसाइट bsesdelhi.com विजिट करें। फिर अपना बिजली कनेक्शन प्रोवाइडर चुने फिर अपना उपभोगता क्रमांक दर्ज कर सब्मिट करें। अब आपके सामने बिजली बिल से सम्बंधित जानकारी दिखाई देगा यही पर बिल राशि भी दिखाई देगा।