सरकार द्वारा समय समय में बहुत से ऐसे योजना चलाई जाती है जिसके माध्यम से फ्री में योजना का लाभ आम नागरिक को दिया जाता है। इसी तरह इन्ही योजनाओं में से फ्री बिजली कनेक्शन हर घर बिजली देने के लिए पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना शुरू किया गया है। इस योजना के तहत सरकार द्वारा आम लोगो को प्रत्येक माह 300 यूनिट तक फ्री में बिजली दिया जाएगा। इस योजना के तहत लाभ लेने वाले उपभोगता को सोलर पैनल इनस्टॉल करवाने पर ₹ 78,000/- रुपये तक की सब्सिडी दिया जाएगा।
फ्री बिजली कनेक्शन के लिए सरकार द्वारा कुछ राज्यों में कुछ समय पहले झटपट बिजली कनेक्शन योजना शुरू की गई थी। इस योजना का फायदा गरीब परिवार के लोग कम शुल्क में आसानी से बिजली कनेक्शन का लाभ उठा सकता था। फिलहाल अभी के समय में सरकार द्वारा पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना शुरू किया गया है। इसका मुख्य उद्देश्य सभी के घरो में फ्री में बिजली देना है। इस योजना के तहत घर के छतो में सौर पैनल स्तापित किया जाएगा और इसका सब्सिडी भी दिया जाएगा।
फ्री बिजली कनेक्शन कैसे मिलेगा?
झटपट बिजली कनेक्शन योजना, सरल बिजली बिल योजना, बिजली बिल हाफ योजना ऐसे बहुत सी योजनायें सभी राज्य के सरकार द्वारा अपने अपने उपभोगातों को लाभ दिलाने के लिए सुरु की गई थी। इन्ही योजनाओं की तरह वर्तमान में पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना शुरू की गई है। तो चलिए इसके बारे में विस्तार से जानते है की पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के तहत बिजली कनेक्शन कैसे मिलेगा।
यह भारत सरकार द्वारा चलाई जाने वाली एक सरकारी योजना है जिसके तहत देश के सभी घरो में फ्री में बिजली उपलब्ध करानी है। इस योजना के तहत जो उपभोगता बिजली कनेक्शन ले रखा है वो अपनी छत में सोलर पैनल पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के तहत लगवा सकता है।
पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना से मिलाने वाले छुट का विवरण
औसत मासिक बिजली खपत (यूनिट) | उपयुक्त छत सौर संयंत्र क्षमता | सब्सिडी सहायता |
0-150 | 1-2 किलोवाट | ₹ 30,000/- से ₹ 60,000/- |
150-300 | 2-3 किलोवाट | ₹ 60,000/- से ₹ 78,000/- |
> 300 | 3 किलोवाट से ऊपर | ₹ 78,000/- |
फ्री बिजली कनेक्शन के तहत पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के लिए आवेदन ऐसे करें?
1. आधिकारिक वेबसाईट ओपन करें
पीएम – सूर्य घर: मुफ्त बिजली योजना का लाभ लेने के लिए ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आधिकारिक वेबसाईट pmsuryaghar.gov.in ओपन करें।
2. Apply for Rooftop Solar का चयन करें
वेबसाईट ओपन होने के बाद Quick Links के अंतर्गत Apply for Rooftop Solar का चयन करें। यहाँ Registration का बटन दिया है इसको चयन करें।

3. उपभोगता कनेक्शन के हिसाब से जानकारी का चयन करें
अब आपके स्क्रीन के सामने Registration का फॉर्म खुल जायेंगा। यहाँ अपना State, District, Electricity Distribution Company / Utility का चयन कर Consumer खाता नंबर दर्ज करें। फिर केप्चा कोड दर्ज कर next बटन का चयन करते हुयें आगे बढ़ें।

अब आपको बिजली उपभोगता का नाम छिपे हुए दिखाई देगा कुछ इस तरह से S*R* B*A*A*A* P*A*A* अब Proceed बटन का चयन करते हुए आगे बढ़ें।
4. अपना मोबाइल नंबर और ईमेल आई डी दर्ज करें
अब स्टेप 2 में अपना मोबाइल नंबर और ईमेल आई डी दर्ज करें, मोबाइल में प्राप्त otp दर्ज कर केप्चा कोड दर्ज कर Proceed का चयन कर आगे बढ़ें। इस तरह से आपका रजिस्ट्रेशन सफलतापूर्वक हो जाएगा।
5. Login करें
आपने जिस मोबाइल नंबर से Registration किया है वह दर्ज करें, फिर केप्चा कोड डाल कर next का चयन करें फिर आपके मोबाइल में एक otp आयेगा इसको दर्ज कर लॉग इन करें। लॉग इन करने के बाद Apply for Rooftop Solar Installation का फॉर्म खुल जायेंगा। इस फॉर्म में मांगी गई सभी जानकारी भरें।

5. Rooftop Solar Installation फॉर्म भरें
इस तरह से आप फ्री बिजली कनेक्शन पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना का फॉर्म ऑनलाइन भर सकते है।

आवश्यक दस्तावेज
- सबूत की पहचान।
- पते का प्रमाण।
- बिजली का बिल।
- छत स्वामित्व प्रमाण पत्र।
बिजली कनेक्शन से सम्बंधित सामान्य प्रश्न (FAQ)
बिजली कनेक्शन लेने के लिए कितना पैसा लगता है?
बिजली कनेक्शन लेने के लिए सभी बिजली कनेक्शन देने वाली कंपनी अपने अपने राज्य में बिजली कनेक्शन देने के लिए अलग अलग तरह के पैसे का चार्ज लेता है। ज्यादातर 2000 रूपए से 3000रूपए ही लिया जाता है।
बिजली कनेक्शन लेने में क्या क्या लगता है?
बिजली कनेक्शन लेने के लिए आधार कार्ड पैन कार्ड आदि लगता है।
मै फ्री बिजली के लिए रजिस्ट्रेशन कैसे करूं?
फ्री में बिजली कनेक्शन लेने के लिए आपको बिजली विभाग द्वारा चलाई जा रही योजना के तहत फॉर्म भरना चाहिए।