ADVERTISEMENT

घरेलू बिजली कनेक्शन कैसे लगवाएं?

प्रायः सभी को आज के समय में बिजली कनेक्शन की जरूरत पड़ती है, हर कोई बिजली के बिना अपना किसी न किसी कार्य को करने में असमर्थ होता है। इसलिए हर किसी के घर में बिजली कनेक्शन लगा होना बहुत जरुरी होता है। पर अभी भी ऐसे बहुत से लोग है जो बिजली कनेक्शन लगवाना चाहते है पर उन्हें पता नहीं है की घरेलू बिजली कनेक्शन कैसे लगवाएं। घरेलु बिजली कनेक्शन लगवाना बहुत ही आसान है, यदि यह कनेक्शन लग जाएँ तो घरेलु उपकरण जैसे टीवी कूलर फ्रीज बल्ब आदि का यूज करना आसान हो जाएगा। तो चलिए जानते है की घरेलु बिजली कनेक्शन कैसे लगवाएं, इससे पहले शार्ट शब्द में जान लेते है-

सारांश :-

घरेलू बिजली कनेक्शन के लिए बिजली विभाग में संपर्क कर मांगी गई सभी दस्तावेज ले जाकर। जैसे आधार कार्ड चालान राशि इसके साथ ही बिजली ऑफिस से प्राप्त फॉर्म ले जाकर अच्छे से भर कर, अपना आधार कार्ड अड्रेस प्रूफ की फोटो कॉपी अनापत्ति प्रमाण पत्र जमा करें। ऐसा करने के कुछ ही दिन बाद आपके मकान में घरेलु बिजली कनेक्शन लगा दिया जाएगा।

घरेलु बिजली कनेक्शन लगवाने के प्रोसेस

घरेलु बिजली कनेक्शन लगवाने के लिये आप दो तरह से बिजली कनेक्शन के लिए आवेदन कर सकते है। पहला ऑनलाइन और दुसरा ऑफलाइन इन दोनों तरिका में से कोई भी तरिका का यूज कर सकते है।

बिजली कनेक्शन लगवाने के लिए जरुरी दस्तावेज

  • परिचय पत्र,
  • आधार कार्ड,
  • पासपोर्ट,
  • पासपोर्ट साइज फोटो,
  • सर्विस पहचान प्रमाण पत्र,
  • वोटर आई डी कार्ड,
  • पैन कार्ड,
  • फोटो युक्त बैंक पासबुक,
  • मनरेगा रोजगार कार्ड,
  • फोटो युक्त पेंशन कार्ड,
  • स्वास्थ बीमा कार्ड, राशन कार्ड आदि अनमे से कोई एक।
  • निवास का प्रमाण पत्र,
  • अनापत्ति प्रमाण पत्र (मकान किराए के हो तो मकान मालिक द्वारा),
  • आवेदन फॉर्म के साथ अनुबंध पत्र आदि।

बिजली कनेक्शन लगवाने से सम्बंधित जरुरी बातें

  • बिजली कनेक्शन लगवाने हेतु कुछ शुल्क जमा करना होगा। यह शुल्क सभी बिजली विभाग के बिजली कनेक्शन के लिए अलग अलग हो सकता है।
  • आप जहां निवास करते है वहां के प्रधान से बिजली कनेक्शन के लिए अनापत्ति प्रमाण पत्र लेना होगा। या बता फिर किराए के मकान में रहते है तो मकान मालिक से अनापत्ति प्रमाण पत्र ले ले।
  • बिजली कनेक्शन लेने के बाद प्रत्येक माह बिजली बिल प्राप्त होगा इस बिजली बिल को प्रत्येक माह जमा करते रहना।होगा। ऐसा नहीं करने पर बिजली विभाग के द्वारा कभी भी बिजली कनेक्शन काट दिया जाएगा।
  • घरेलु बिजली कनेक्शन लेने के बाद सिर्फ आप इस कनेक्शन को घर में ही यूज कर सकते है अन्य कोई भी व्यवसाय के लिए यूज नहीं कर सकते।
  • बिजली कनेक्शन की स्थिति जांच के लिए कभी भी बिजली विभाग के कर्मचारी आपके घर आ सकता है।
  • बिजली कनेक्शन का दुरूपयोग करने पर बिजली विभाग द्वारा आपके ऊपर कानूनी कार्यवाही किया जा सकता है।

ऑफलाइन घरेलु बिजली कनेक्शन लगवाने के प्रोसेस

तो चलिए ऑफलाइन घरेलु बिजली कनेक्शन लगवाने के बारे में विस्तार से जानते है-

  • सबसे पहले अपने नजदीकी बिजली विभाग के ऑफिस में संपर्क करें, और बिजली कनेक्शन लगवाने हेतु बिजली विभाग के कर्मचारी से बात कर बिजली कनेक्शन हेतु जानकारी प्राप्त करें।
bijli vibhag ke karmchari se baat karte huyen

  • जैसे की बिजली विभाग के कर्मचारी द्वारा दी गई जानकारी के हिसाब से अपना फॉर्म, परिचय पत्र आधार कार्ड, पासपोर्ट साइज फोटो, इसके साथ ही बिजली कनेक्शन लगाने हेतु शुल्क (चलान के माध्यम से भी हो सकता है) फॉर्म को भर कर इन सभी डॉक्यूमेंट को ले जाकर बिजली विभाग के ऑफिस में जमा करें।
  • यह प्रोसेस पूरा करने के कुछ ही दिन बाद आपके घर में बिजली कनेक्शन लगा दिया जाएगा।

ऑनलाइन घरेलु बिजली कनेक्शन लगवाने के प्रोसेस

ऑनलाइन बिजली कनेक्शन लगवाना बहुत ही आसान है तो चलिए विस्तार से जानते है-

gharelu bijli canection cspdcl

  • जैसे ही cspdcl.co.in की वेबसाइट ओपन हो जाएगा यहां राइट साइड में Online New Connection के अंतर्गत Applicant Registration का विकल्प दिखाई देगा। यहां कनेक्शन का प्रकार का चयन करते हुए उद्योगिक कनेक्शन, कृषि कनेक्शन, और घरेलु कनेक्शन इनमे से अपना घरेलु कनेक्शन का चयन करें।
cspdcl bijli conection online apply

  • अब यहां अपनी निजी जानकारी भरें यूजर आई डी मोबाइल नंबर और पासवर्ड फिर सब्मिट करें।
cspdcl bijli conection online apply

  • इसके बाद Applicant Login का चयन करें फिर यहां अपने बनायें गएँ यूजर आई डी और पासवर्ड डाल कर सब्मिट करें।
cspdcl bijli conection online apply

  • फिर एक आवेदन फॉर्म खुल जाएगा यहां अपनी सभी जानकारी भरें फिर सब्मिट करें।
cspdcl bijli conection online apply

cspdcl bijli conection online apply

इस तरह से आप ऑनलाइन बिजली कनेक्शन के लिए आवेदन कर सकते है।

हमने इस पोस्ट के माध्यम से घरेलु बिजली कनेक्शन के लिए दो तरह के आवेदन करने के प्रक्रिया के बारे में बतायें है। इनमे से जो तरीका आपको सही लगें उन तरिका का यूज कर के आप अपना घरेलु बिजली कनेक्शन के लिए आवेदन कर सकते है।

घरेलु बिजली कनेक्शन से सम्बंधित सामन्य प्रश्न (FAQ)

घरेलू बिजली कनेक्शन में कितना खर्चा आता है?

सभी राज्य के बिजली विभाग के बिजली कनेक्शन का खर्चा अलग अलग होता है। यह कोई फिक्स निर्धारित नहीं होता है समय-समय में बदलता रहता है। वर्तमान में बिजली कनेक्शन का शुल्क लगभग दो हजार रुपये है।

घरेलू बिजली कनेक्शन कितने दिन में हो जाता है?

आवेदन के बाद घरेलु बीजली कनेक्शन लगभग 7-8 दिनों के भीतर लगा दिया जाता है।

घरेलू बिजली कनेक्शन कितने प्रकार के होते हैं?

घरेलु बिजली कनेक्शन दो प्रकार के होते है पहला सिंगल फेस कनेक्शन और दुसरा ट्रिपल फेस कनेक्शन। इनमे से आप कोई भी कनेक्शन लगवा सकते है।

घरेलू कनेक्शन कितने किलो वाट का होता है?

गरेलु कनेक्शन लगभग एक से दो किलोवाट का होता है।

यदि इस लेख से सम्बंधित कोई भी सवाल या जवाब हो तो कमेंट बॉक्स में अपना कमेंट सब्मिट करें।

हमारी टीम पिछले सात वर्ष से कंप्यूटर से सम्बंधित ऑनलाइन वर्क कर रहें है, जिसमे बिजली विभाग से सम्बंधित सभी कार्य है जैसे दस्तावेज बनाना, बिजली बिल चेक करना, बिजली विभाग के लिए आवेदन टाइप करना आदि। जिससे हमें बिजली विभाग की सभी जानकारी है, और इसी जानकरी को आपको वेबसाइट के माध्यम से प्रदान कर रहें है।

2 thoughts on “घरेलू बिजली कनेक्शन कैसे लगवाएं?”

Leave a Comment

चेक बिजली बिल

हमारा मिशन बिजली बिलों के बारे में जानकारी प्राप्त करने की प्रक्रिया को सरल बनाना है। हम आवश्यक वस्तुओं तक पहुंच में बिजली बिल के महत्व को समझते हैं, और हमारा लक्ष्य बिजली बिल से जुड़ी जटिलताओं से निपटने के लिए आवश्यक ज्ञान और संसाधनों के साथ व्यक्तियों को सशक्त बनाना है।

Contact

चेक बिजली बिल

64, Chicholi, Jai Stambh Chowk, Chicholi, Betul, Madhya Pradesh, 460330.

Follow Us

facebook

Disclaimer : इस वेबसाइट का संचालन किसी भी सरकारी निकाय के द्वारा नहीं किया जाता है, यह एक स्वतन्त्र सूचनात्मक वेबसाइट हैं, जिसका उद्देश्य आम नागरिकों को बिजली बिल से जुड़ी सूचनाओं को ब्लॉग के माध्यम से जानकारी प्रदान करना है।

Copyright © 2024 | Checkbijlibill.in