ADVERTISEMENT

खेती के लिए बिजली कनेक्शन कैसे ले?

हमने अपने सभी लेख में इसी चीज़ के बारे में बताएं है की उद्यौगिक कार्य हो या घरेलु प्रायः सभी को बिजली कनेक्शन की जरूरत पड़ती है। कोई भी फेक्ट्री हो या ऑफिस बिजली के बिना नहीं चल पाता है इसलिए बिजली कनेक्शन लगवाना बहुत ही जरुरी होता है। इसी तरह खेती करने के लिए भी बिजली कनेक्शन बहुत जरुरी होता है। प्रायः बहुत से किसान अपने अपने खेत में ट्यूबवेल करा रखा है पर इनमे से किसी किसी ने कृषि कनेक्शन के लिए आवेदन कर सिंचाई के लिए बिजली कनेक्शन लगवा रखा है। पर अधिकतर किसान ट्यूबवेल तो करा रखा है पर बिजली कनेक्शन नहीं लगा पाया है। तो चलिए जानते है की खेती के लिए बिजली कनेक्शन कैसे लगवायें, विस्तार से जानने से पहले सारांश में जान लेते है।

खेती के लिए बिजली कनेक्शन लेने के लिए आपको अपने नजदीकी विद्युत वितरण कंपनी के कार्यालय में जाना होगा। उसके बाद यहां के कर्मचारी से बात कर पता करना होगा की कृषि बिजली कनेक्शन के लिए आवेदन कैसे करें। कर्मचारी द्वारा इसके बारे में पूर्ण जानकारी प्राप्त कर ले फिर आवेदन प्राप्त कर मांगी गई सभी जानकारी भरकर आवेदन के साथ जरुरी दस्तावेज संलग्न कर आवेदन को बिजली विभाग के इसी कार्यालय में जमा कर दे। इसके बाद आपकी आवेदन की जांच कर सिंचाई के लिए बिजली कनेक्शन अप्रूवल हो जाएगा। इसके कुछ ही दिन बाद बिजली कनेक्शन लगा दिया जाएगा।

खेती के लिए बिजली कनेक्शन लगवाने का प्रोसेस

खेती के लिए बिजली कनेक्शन लेने के ऑनलाइन और ऑफलाइन दो तरीके है तो चलिए इन दोनों तरीको के बारे में क्रम से जानते है

कृषि बिजली कनेक्शन के लिए आवश्यक दस्तावेज

  • आवेदक का परिचय पत्र आधार कार्ड, वोटर कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, राशन कार्ड आदि,
  • निवास प्रमाण पत्र,
  • पासपोर्ट साइज फोटो,
  • बैंक पासबुक,
  • ऑनलाइन आवेदन हेतु मोबाइल नंबर और ईमेल आई डी,
  • बोरिंग प्रमाण पत्र,
  • लघु सिचाई खंड का पत्र और निर्धारित प्रारूप में लाभार्थी सूची,
  • भू स्वामित्व का प्रमाण पत्र (खसरा / खतौनी),

कृषि बिजली कनेक्शन ऑनलाइन आवेदन

सभी राज्य के विद्युत वितरण कंपनियों ने लोगो को बिजली कनेक्शन प्रदान करने के लिए अपने अपने आधिकारिक वेबसाइट में ऑनलाइन बिजली कनेक्शन के लिए सुविधा प्रदान की गई है। जिससे आम नागरिक बिजली कनेक्शन के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकता है। इसी तरह खेती के लिए भी कृषि बिजली कनेक्शन लगवाने की सुविधा दी गई हैं।

खेती के लिए बिजली कनेक्शन लगवाने हेतु आप जिस राज्य के निवासी है उस राज्य के बिजली कनेक्शन प्रदान करने वाली कम्पनी के आधिकारिक वेबसाइट चेक करें। तो चलिए यहां हम उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन लिमिटेड से खेती के लिए बिजली कनेक्शन लगवाने के ऑनलाइन प्रोसेस के बारे में जानते है।

  • सबसे पहले उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन लिमिटेड (uppcl) की आधिकारिक वेबसाइट uppcl.org ओपन कर ले।
  • उसके बाद स्क्रॉल डाउन करते हुए कनेक्शन सेवाएं के अंतर्गत ” निजी नलकूप हेतु नए विद्युत कनेक्शन के लिए आवेदन करें ” का चयन करें।
online krishi bijli conection

  • फिर एक नई पेज ओपन हो जाएगा यहां लॉगिन और रेजिस्ट्रेशन का विकल्प दिया हुआ है तो नई कनेक्शन लेने हेतु “नए पंजीकरण हेतु यहां क्लिक करें” का चयन करें।
online krishi bijli conection

  • फिर से एक नई पेज ओपन हो जाएगा इस पंजीकरण पेज में अपना नाम, अपनी जन्म तिथि, अपनी ई-मेल आई डी, अपना मोबाइल नंबर दर्ज कर कॅप्टचा कोड भर कर Register/पंजीकृत बटन का चयन करें।
online krishi bijli conection
  • इतना प्रोसेस पूरा करने के बाद आपके दर्ज किये गई मोबाइल में एसएमएस के माध्यम से यूजर आई डी और पासवर्ड प्राप्त हो जाएगा।
  • इस यूजर आई डी और पासवर्ड के माध्यम से लॉगिन पेज में जाकर लॉगिन डिटेल्स दर्ज कर लॉगिन कर ले।
online krishi bijli conection

  • अब यहां स्टेप बाय स्टेप 10 क्रम से फॉर्म आवेदन करने की सुविधा मिल जायेगी पहले क्रम में आवेदन प्रपत्र में अपनी निजी जानकरी भरें।
online krishi bijli conection

  • जैसे की नाम, पिता का नाम, ईमेल, मोबाइल, पत्राचार पता, स्थाई पता, फोटो अपलोड, स्थल का विवरण जहाँ निजी नलकूप का नया विद्युत संयोजन वांछित है, इसके साथ संलग्नक दस्तावेज को अपलोड करें।
online krishi bijli conection
online krishi bijli conection

  • इस तरह से सभी चरण का अवलोकन कर फॉर्म भरें-
    • आवेदन प्रपत्र,
    • प्रक्रिया शुल्क का भुगतान,
    • सर्वेक्षण आदेश एवं संयोजन संभाव्यता स्थिति,
    • भुगतान विकल्प,
    • आंकलित लागत का भुगतान,
    • बी एण्ड एल प्रपत्र का विवरण,
    • लाइन आर्डर विवरण,
    • स्टोर द्वारा सामग्री जारी करने की स्थिति,
    • मीटरिंग एवं संयोजन जारी करने की स्थिति,
    • आवेदन पत्र का विवरण,

उसके बाद आपकी खेती के लिए ऑनलाइन बिजली कनेक्शन लेने की प्रक्रिया पूरी हो जायेगी।

कृषि बिजली कनेक्शन ऑफलाइन आवेदन

खेती के लिए कृषि बिजली कनेक्शन हेतु ऑफलाइन आवेदन करने के लिए निम्न चरणों का पालन करें

  • कृषि विभाग के ऑफिस या आपके राज्य में बिजली कनेक्शन सर्विस देने वाली बिजली विभाग के ऑफिस में संपर्क कर खेती के लिए बिजली कनेक्शन लगवाने की पूरी जानकारी प्राप्त करें।
  • ऑफिस के कर्मचारी द्वारा इससे सम्बंधित कनेक्शन लगवाने हेतु पूरी जानकारी प्रदान की जायेगी। तथा यही से आवेदन प्राप्त कर ले।
  • आवेदन में मांगी गई सभी जानकारी अच्छे से भर ले जैसे की नाम, पिता का नाम, पता, मोबाइल नंबर आदि। इसके साथ ही फॉर्म में फोटो चस्पा कर दे।
  • इसके साथ मांगी गई सभी दस्तावेज संलग्न कर दे जैसे की परिचय पत्र, निवास प्रमाण पत्र, लघु सिचाई खंड का पत्र और निर्धारित प्रारूप में लाभार्थी सूची, भू स्वामित्व का प्रमाण पत्र (खसरा / खतौनी) आदि।
  • फॉर्म जमा करने के कुछ दिन बाद आपके आवेदन फॉर्म की जांच कर अप्रुव कर दिया जाएगा, इसके कुछ ही दिन बाद आपके खेत में निजी नलकूप हेतु नए विद्युत कनेक्शन लगा दिया जाएगा।

इस तरह से खेती के लिए बिजली कनेक्शन लगवा सकते है।

सम्बंधित सामान्य प्रश्न (FAQ)

कृषि कनेक्शन कितने प्रकार के होते हैं?

कृषि कनेक्शन दो प्रकार के होते है सिंगल फ़ेस कनेक्शन और तीन फेस कनेक्शन।

बिजली का नया कनेक्शन लेने में कितना खर्च आता है?

बिजली कनेक्शन प्रदान करने वाली कंपनियों ने अपने अपने राज्य में बिजली का नया कनेक्शन देने के लिए अलग अलग शुल्क निर्धारित किया गया है।

कृषि कनेक्शन के लिए क्या करना पड़ता है?

कृषि कनेक्शन लेने के लिए आवेदन फॉर्म के साथ बोरिंग प्रमाण पत्र, लघु सिचाई खंड का पत्र और निर्धारित प्रारूप में लाभार्थी सूची, भू स्वामित्व का प्रमाण पत्र (खसरा / खतौनी) , परिचय पत्र आदि दस्तावेज को बनवा कर फॉर्म में सलग्न कर बिजली विभाग के कार्यालय में जमा करना होता है।

हमारी टीम पिछले सात वर्ष से कंप्यूटर से सम्बंधित ऑनलाइन वर्क कर रहें है, जिसमे बिजली विभाग से सम्बंधित सभी कार्य है जैसे दस्तावेज बनाना, बिजली बिल चेक करना, बिजली विभाग के लिए आवेदन टाइप करना आदि। जिससे हमें बिजली विभाग की सभी जानकारी है, और इसी जानकरी को आपको वेबसाइट के माध्यम से प्रदान कर रहें है।

2 thoughts on “खेती के लिए बिजली कनेक्शन कैसे ले?”

Leave a Comment

चेक बिजली बिल

हमारा मिशन बिजली बिलों के बारे में जानकारी प्राप्त करने की प्रक्रिया को सरल बनाना है। हम आवश्यक वस्तुओं तक पहुंच में बिजली बिल के महत्व को समझते हैं, और हमारा लक्ष्य बिजली बिल से जुड़ी जटिलताओं से निपटने के लिए आवश्यक ज्ञान और संसाधनों के साथ व्यक्तियों को सशक्त बनाना है।

Contact

चेक बिजली बिल

64, Chicholi, Jai Stambh Chowk, Chicholi, Betul, Madhya Pradesh, 460330.

Follow Us

facebook

Disclaimer : इस वेबसाइट का संचालन किसी भी सरकारी निकाय के द्वारा नहीं किया जाता है, यह एक स्वतन्त्र सूचनात्मक वेबसाइट हैं, जिसका उद्देश्य आम नागरिकों को बिजली बिल से जुड़ी सूचनाओं को ब्लॉग के माध्यम से जानकारी प्रदान करना है।

Copyright © 2024 | Checkbijlibill.in