प्रायः सभी के घरो में बिजली कनेक्शन लगा हुआ है और हजारो में एक दो ही लोग होंगे जिनके घर बिजली कनेक्शन नहीं है। पर हर किसी को बिजली की जरूरत पड़ती रहती है और इस बिजली के बिना शायद ही किसी का काम चलता होगा। जितने भी बिजली कनेक्शनधारी उपभोगता है इन सभी को प्रत्येक माह बिजली का बिल भुगतान करना होता है। ऐसे बहुत से उपभोगता है जो ऑनलाइन मोबाइल ऐप से बिजली का बिल जमा करता है।
पर ऐसे भी बहुत से यूजर है जो मोबाइल से बिजली बिल जमा करना तो चाहता है पर जानकारी के अभाव में नहीं कर पाता है। फिर भी ऑनलाइन मोबाइल से ही बिजली का बिल जमा करने के बारे में जानना चाहता है। मोबाइल से बिजली का बिल जमा करने का बहुत से तरिका है, पर ऐसा कौन सा आसान तरीका है जिससे बिजली का बिल जमा किया जा सकता है चलिए जानते है। इससे पहले सारांश में जान लेते है।
सारांश: –
मोबाइल से बिजली बिल जमा करने का बेस्ट तरीका है फ़ोन पे इसके लिए प्ले स्टोर से फ़ोन पे ऐप को डाउनलोड कर इंस्टाल करले। फिर लॉगिन कर अपना बैंक अकॉउंट UPI से लिंक करले फिर फ़ोन पे ऐप के स्क्रीन में रिचार्ज एंड बिल के अंतर्गत electricity का चयन करें। फिर अपना बिजली विभाग का चयन करते हुए उपभोगता क्रमांक दर्ज करें फिर उपभोगता का नाम और बिल राशि दिखाई देगा फिर पेय बिल में क्लिक कर बिल का भुगतान कर सकते है।
मोबाइल से बिजली बिल जमा करने का तरिका
मोबाइल से बिजली बिल जमा करने के बहुत से तरीके है इनमे वेबसाइट या मोबाइल ऐप के माध्यम से बिजली बिल जमा किया जा सकता है। तो चलिए विस्तार से जानते है मोबाइल से बिजली बिल जमा करने का कौन कौन सा तरीका है।
1. वेबसाइट के माध्यम से
अपने मोबाइल में वेबसाइट के माध्यम से बिजली बिल जमा करना बहुत ही आसान है, इसके लिए बस आपको अपने मोबाइल के ब्राउज़र में जाना है। और यहां बिजली बिल भुगतान सपोर्ट करने वाली वेबसाइट ओपन करना है जैसे की पेयटीम, मोबीक्वीक आदि। ऐसे बहुत सारे वेबसाइट है जो ऑनलाइन बिजली बिल भुगतान सपोर्ट करता है, आप जिस राज्य के विद्युत वितरण कंपनी के बिजली कनेक्शन उपभोगता है उसके आधिकारिक वेबसाइट ओपन कर भी बिजली बिल भुगतान कर सकते है।
तो चलिए यहां हम मोबिक्विक प्राइवेट कम्पनी के वेबसाइट के माध्यम से बिजली बिल भुगतान करने के बारे में जानते है
- सबसे पहले अपने मोबाइल के ब्राउज़र में mobikwik.com वेबसाइट ओपन कर ले।
- उसके बाद Services के अंतर्गत Recharge & Bill Pay का चयन करें।

- फिर बहुत सारे रिचार्ज से सम्बंधित विकल्प दिखाई देगा इनमे से Electricity का चयन करें।
- फिर अपना Electricity Operator का चयन करें।

- फिर अपना Business Partner Number मतलब बिजली कनेक्शन नंबर दर्ज करें।
- अब यहां आपका नाम और Bill amount दिखाई देगा। इसको वेरीफाई करते हुए Continue का चयन करें।

- यहां पर अकॉउंट लॉगिन करने के लिए बोला जायेगा तो यहां अपना Mobile Number दर्ज कर Get Otp का चयन करें।

- इसके बाद पेमेंट करने का विकल्प खुल जाएगा यहां Payment Mode में क्रेडिट कार्ड और डेबिट कार्ड दो तरह के विकल्प दिखाई देगा इन दोनों में से किसी का भी चयन कर पेमेंट कर सकते है।

- पैमेंट सफल होने के बाद भुगतान का रशीद प्राप्त हो जाएगा।

इस तरह से अपने मोबाइल में वेब ब्राउज़र के माध्यम से बिजली बिल का भुगतान कर सकते है।
2. मोबाइल ऐप के माध्यम से
जैसे की बिजली का बिल पेमेंट करने के लिए बहुत सारे वेबसाइट उपलब्ध है इसी तरह गूगल प्ले स्टोर में भी बिजली बिल भुगतान के लिए बहुत सारे मोबाइल ऐप उपलब्ध है। तो चलिए जानते है मोबाइल से बिजली बिल भुगतान कैसे करते है और कौन कौन सा ऐप उपलब्ध है। मोबाइल से बिजली बिल भुगतान करने के लिए फ़ोन पे, गूगल पे, फ्रीचार्ज, पेटीएम, मोबिक्विक, पेयजप, क्रेड आदि ऐप है। तो चलिए इन्ही में किसी एक ऐप से बिजली बिल भुगतान कर के देखते है।
यहां हम फ़ोन पे के माध्यम से बिजली बिल भुगतान कर के देखते है।
- तो सबसे पहले अपने मोबाइल में प्ले स्टोर से फ़ोन पे ऐप इंस्टाल कर ले।
- उसके बाद लॉगिन कर UPI से बैंक अकॉउंट लिंक कर ले।
- फिर रिचार्ज एंड बिल के अंतर्गत View All का चयन करें।

- Utilities के अंतर्गत एलेक्ट्रीसिटी का चयन करें।

- फिर अपना विद्युत कनेक्शन के विद्युत वितरण कंपनी का चयन करें।

- फिर दिखाई दे रहें बॉक्स में Business Partner Number दर्ज कर कन्फर्म बटन का चयन करें।

- फिर आपके स्क्रीन में बिल डिटेल्स दिखाई देगा नाम और अमाउंट इन दोनों को वेरीफाई कर पेय बिल का चयन करें।

- फिर यहां आपके फ़ोन पे से लिंक UPI बैंक अकॉउंट दिखाई देगा, यहां से आप अपना UPI का पासवर्ड दर्ज कर बिल भुगतान कर सकते है।

- इसके बाद पेमेंट का रशीद प्राप्त हो जाएगा।

इस तरह से आप फ़ोन पे के माध्यम से अपने मोबाइल से बिजली बिल बिल जमा कर सकते है।
मोबाइल से बिजली बिल भुगतान सम्बंधित सामान्य प्रश्न (FQA)
गूगल पे से बिल कैसे जमा करें?
गूगल पे से बिजली बिल जमा करने के लिए सबसे पहले गूगल पे ऐप ओपन कर ले फिर बिल एंड रिचार्ज के अंतर्गत एलेक्ट्रीसिटी बिल का चयन करें। फिर अपना उपभोगता क्रमांक दर्ज कर भुगतान करें।
बिजली बिल चेक करने वाला ऐप कौन सा है?
बिजली बिल चेक करने के लिए प्ले स्टोर में बहुत से ऐप है जो इस प्रकार है फ़ोन पे, गूगल पे, फ्रीचार्ज, मोबिक्विक, पेटीएम आदि।
फोनपे बिजली बिल का भुगतान करने में कितना समय लेता है?
फ़ोन पे में बिजली बिल भुगतान करने में तुरंत हो जाता है। हालांकि कभी कभी सर्वर में प्रॉब्लम होने से काफी समय लग सकता है।