आज के समय में बिजली बिल डाउनलोड करने की सुविधा सभी राज्य के विद्युत वितरण कंपनी द्वारा उनके वेबसाइट में उपलब्ध करा रखा है। कोई भी उपभोगता जो अपना बिजली बिल डाउनलोड करना चाहता है वो बड़ी आसानी से ऑनलाइन डाउनलोड कर सकता है। इसी तरह मध्य प्रदेश राज्य के मध्य प्रदेश के विद्युत वितरण कंपनी ने अपने वेबसाइट portal.mpcz.in में बिजली बिल डाउनलोड करने की सुविधा दे रखा है। तो चलिए विस्तार से जानते है मध्य प्रदेश बिजली बिल डाउनलोड कैसे करें इससे पहले सारांश में जान लेते है।
सारांश: –
मध्य प्रदेश में बिजली बिल डाउनलोड करने के लिए यदि आपने मध्य प्रदेश मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी से कनेक्शन ले रखा है तो मोबाइल या कंप्यूटर के वेब ब्राउज़र में portal.mpcz.in ओपन करें। वेबसाइट ओपन होने के बाद वेबसाइट के हेडर बार में दिखाई दे रहें LT Services के अंतर्गत View / Pay Bill के अंदर Download Bill का चयन करें। अब यहां Identifier का चयन करें। IVRS Number Rural या Account ID Urban इन दोनों में से अपना Identifier चुने। अब Identification Number दर्ज कर सब्मिट करें। आपका बिजली बिल डाउनलोड हो जाएगा।
मध्य प्रदेशवाशियों को बिजली कनेक्शन प्रदान करने के लिए तीन प्रकार के विद्युत वितरण कंपनी वर्तमान में चल रही है। जो इस प्रकार से है –
विद्युत वितरण कंपनी का नाम | पता | संपर्क नंबर | वेबसाइट लिंक |
मध्य प्रदेश मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड | बिजली नगर कॉलोनी, निष्ठा परिषद, गोविंदपुरा, भोपाल – 462023 | 07552602033 | portal.mpcz.in |
मध्य प्रदेश पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कम्पनी लिमिटेड | शक्ति भवन, पीओ: विद्युत नगर, रामपुर, जबलपुर (एम.पी.) 482008 | 18002331266 | www.mpez.co.in |
मध्य प्रदेश पस्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कम्पनी लिमिटेड | जीपीएच कंपाउंड, पोलो ग्राउंड, इंदौर (एम.पी.) पिन कोड 452003 | 07312421414 | mpwzservices.mpwin.co.in |
मध्य प्रदेश बिजली बिल कैसे डाउनलोड करें?
चलिए इन तीनो विद्युत वितरण कंपनियों के बिजली बिल डाउनलोड करने के बारे में विस्तार से स्टेप बाय स्टेप जानते है
1. मध्य प्रदेश मध्य क्षेत्र बिजली बिल डाउनलोड
- मध्य प्रदेश मध्य क्षेत्र बिजली बिल डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आपको अपने मोबाइल या कंप्यूटर के वेब ब्राउज़र में portal.mpcz.in वेबसाइट ओपन कर लेना है।
- वेबसाइट ओपन होने के बाद हैडर बार में दिखाई दे रहें LT Services के अंतर्गत View / Pay Bill का चयन कर Download Bill में क्लीक करें।

- अब एक नई Download Bill पेज ओपन हो जाएगा, यहां पर Identifier का चयन करने के लिए पूछा जाएगा।
- यहां अपना Identifier चुने IVRS Number Rural या Account ID Urban इन दोनों में से कोई भी।

- उसके बाद Identification Number दर्ज कर सब्मिट करें।
- अब आपके डिवाइस में आपका मध्य प्रदेश मध्य क्षेत्र बिजली बिल डाउनलोड का पीडीऍफ़ फ़ाइल डाउनलोड हो जाएगा।

इस तरह से आप अपना बिजली बिल डाउनलोड कर सकते है।
2. मध्य प्रदेश पूर्व क्षेत्र बिजली बिल डाउनलोड
- मध्य प्रदेश पूर्व क्षेत्र का बिजली बिल डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले अपने मोबाइल या कंप्यूटर के वेब ब्राउज़र में www.mpez.co.in वेबसाइट ओपन करें।
- वेबसाइट ओपन होने के बाद टॉपबार में दिखाई दे रहें Consumer Services का चयन करें, इसके अंतर्गत LT Services में क्लिक करें।

- अब आपके सामने एक नई पेज ओपन हो जाएगा यहां View & Pay Your LT Bill का चयन करें फिर से एक नई टैब में एक नई पेज ओपन हो जाएगा।

- यहां Consumer Number दर्ज करने के लिए पूछा जाएगा दिखाई दे रहें दिए गए बॉक्स में Consumer Number/IVRS Number दर्ज कर क्लीक टू प्रोसीड बटन का चयन करें।

- अब उपभोगता की पूरी जानकारी दिखाई देगी।

- यहां डाउनलोड बिल का चयन कर मध्य प्रदेश पूर्व क्षेत्र का बिजली बिल डाउनलोड का पीडीऍफ़ फ़ाइल डाउनलोड कर सकते है।

3. मध्य प्रदेश पस्चिम क्षेत्र बिजली बिल डाउनलोड
- मध्य प्रदेश पस्चिम क्षेत्र का बिजली बिल डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले अपने कंप्यूटर या मोबाइल में बिजली विभाग के आधिकारिक वेबसाइट mpwzservices.mpwin.co.in ओपन कर ले।
- वेबसाइट ओपन होने के बाद टॉप हैडर में दिखाई दे रहें Online Bill Payment का चयन करें।

- अब आपके स्क्रीन के सामने एक नई पेज ओपन हो जाएगा, यहां बिल पेमेंट करने का अलग अलग तरह के विकल्प दिखाई दे रहा है।
- यहां Retail Bill Payment LT (एलटी रिटेल बिल भुगतान) का चयन करें, यहां इनपुट बॉक्स में IVRS क्रमांक दर्ज करें। उसके बाद View & Pay Energy Bill का चयन करें।

- अब आपकी बिजली कनेक्शन से सम्बंधित जानकारी दिखाई देगा, इसके निचे Wiew Full Bill का बटन दिखाई देगा इसमें क्लिक कर बिजली बिल की और अधिक जानकारी देख सकते है। और इसका पीडीऍफ़ फ़ाइल भी डाउनलोड कर सकते है।

- तो यहां हम Wiew Full Bill (Hindi) का चयन कर अपना मध्य प्रदेश पस्चिम क्षेत्र बिजली बिल डाउनलोड कर सकते है।

इस तरह से बिजली बिल का पीडीऍफ़ फ़ाइल डाउनलोड हो जाएगा, आप इसका प्रिंट कर कोई भी बिजली बिल से सम्बंधित कार्य में यूज कर सकते है।
मध्य प्रदेश बिजली बिल डाउनलोड करने से सम्बंधित सामान्य प्रश्न(FAQ)
मोबाइल से बिल कैसे निकाला जाता है?
मोबाइल से बिजली बिल निकालने के लिए सबसे पहले अपने मोबाइल में जिस विद्युत वितरण कंपनी से बिजली कनेक्शन ले रखा है। उसका आधिकारिक मोबाइल ऐप या आधिकारिक वेबसाइट ओपन करें। फिर उपभोगता नंबर दर्ज कर लॉगिन करें फिर बिजली बिल डाउनलोड करने का विकल्प का चयन कर बिजली बिल डाउनलोड कर सकते है।
जबलपुर मध्य प्रदेश के लिए बिजली बिल ऑनलाइन कैसे डाउनलोड करें?
जबलपुर मध्य प्रदेश का बिजली बिल डाउनलोड करने के लिए www.mpez.co.in आधिकारिक वेबसाइट ओपन करें। फिर Consumer Services के अंतर्गत LT Services का चयन करें फिर Consumer Number/IVRS Number दर्ज कर क्लीक टू प्रोसीड बटन का चयन कर जबलपुर मध्य प्रदेश के लिए बिजली बिल डाउनलोड कर सकते है।
मध्य प्रदेश में कितने रुपए यूनिट बिजली है?
मध्य प्रदेश में 300 रुपये यूनिट बिजली है।