ADVERTISEMENT

Nbpdcl.co.in | नार्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड

नार्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड (nbpdcl) यह बिहार राज्य पावर होल्डिंग कंपनी लिमिटेड (bsphcl) की सहायक कंपनी है, यह कंपनी का मुख्य कार्य बिजली वितरण का व्यवसाय है। यह अधिनियम 1956 के प्रावधानों के तहत पंजीकृत की गई हैं। इस कंपनी को बिहार राज्य में निपुण और कम खर्च करनेवाला प्रबंधन के आधार पर बिजली के उत्पादन, आपूर्ति और वितरण के समन्वित विकास को बढ़ावा देने की जिम्मेदारी सौंपी गई है।

विद्युत अधिनियम 2003 की धारा 14 के अनुसार इस nbpdcl कंपनी को विद्युत वितरण लाइसेंसी का दर्जा दिया गया है। बिहार राज्य में विद्युत वितरण लाइसेंसी के दायित्वों को पूरा करने के लिए कंपनी द्वारा अपनाए जाने वाले मुख्य उद्देश्य इस प्रकार से है। सभी उपभोगताओं के लिए सही मात्रा में बिजली आपूर्ति करना, लाइसेंस प्राप्त क्षेत्र में ग्रामीण विद्युतीकरण योजनाएं शुरू करना। विद्युत वितरण प्रणाली नेटवर्क की योजना बनाना, नई कनेक्शन के लिए बेहतर सेवा प्रदान करना आदि है।

Nbpdcl बिल डाउनलोड

चलिए विस्तार से जानते है की nbpdcl बिल डाउनलोड कैसे करते है

  • सबसे पहले नार्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड (nbpdcl) की आधिकारिक वेबसाइट https://nbpdcl.co.in ओपन कर ले।
nbpdcl

  • अब वेबसाइट ओपन होने के बाद राइट साइड में दिखाई दे Instant Payment के अंतर्गत View & Pay Bill का चयन करें।
  • अब यहां Quick Bill Payment का विकल्प दिखाई देगा, यहां दिखाई दे रहें बॉक्स में उपभोक्ता संख्या दर्ज करें।
nbpdcl

  • अब बिजली बिल की जानकारी और आखरी महीने की बिल अमाउंट दिखाई देगी, यंहा Pay Bill और View Bill दो विकल्प दिखाई देगा, यहां View Bill का चयन करें।
nbpdcl

  • अब Nbpdcl बिजली बिल का पीडीऍफ़ फ़ाइल डाउनलोड हो जाएगा।
nbpdcl

इस तरह से Nbpdcl बिल डाउनलोड कर सकते है।

Nbpdcl बिजली बिल भुगतान

Nbpdcl बिजली बिल भुगतान कैसे करते है चलिए विस्तार से जानते है।

  • सबसे पहले https://nbpdcl.co.in नार्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड (nbpdcl) की वेबसाइट ओपन करें।
  • अब Instant Payment के अंतर्गत View & Pay Bill को चुने।
  • अब उपभोक्ता संख्या दर्ज करने का विकल्प दिखाई देगा, यहां उपभोक्ता संख्या दर्ज करें।
nbpdcl bill pay

  • अब आपके बिजली बिल की जानकारी दिखाई देगी, यहां Pay Bill का चयन करें।
nbpdcl bill payment

  • अब यहां अपना ईमेल और मोबाइल नंबर दर्ज कर पेमेंट गेटवे BillDesk, HDFC या PhonePay QR Scan का चयन कर Confirm Payment बटन का चयन करते हुए आगे बढ़ें।
nbpdcl bill payment

  • अब पेमेंट भुगतान करने के लिए पेमेंट गेटवे खुल जाएगा, यहां से अपना यूपीआई, क्रेडिट डेबिट कार्ड के माध्यम से पेमेंट कर सकते है।
nbpdcl

इस तरह से ऑनलाइन Nbpdcl का बिजली बिल भुगतान कर सकते है।

Nbpdcl ऑनलाइन कम्प्लेन

यदि आपको बिजली कनेक्शन से सम्बंधित कोई भी शिकायत हो जैसे की बिलिंग रिलेटेड, मीटर रिलेटेड, बिजली सप्लाई रिलेटेड आदि तो आप नार्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड (nbpdcl) को ऑनलाइन कम्प्लेन कर सकते है। इसके लिए इसके आधिकारिक वेबसाइट से nbpdcl.co.in ओपन करना होगा, चलिए स्टेप बाय स्टेप जानते है।

  • तो सबसे पहले nbpdcl.co.in वेबसाइट ओपन कर ले।
  • वेबसाइट ओपन होने के बाद राइट साइड में दिखाई दे रहें Online Complaint का चयन करें।
  • इसके अंतर्गत Complaint Registration और Complaint/SR Status दो विकल्प दिखाई देगा।
Nbpdcl

  • अब यदि आप कम्प्लेन करना चाहते है तो Complaint Registration का चयन करें।
  • चयन करने के बाद Online Complaint Registration System का फॉर्म खुल जाएगा, यहां मांगी गई सभी जानकारी भर कर कॅप्टचा कोड दर्ज कर सब्मिट कर दे।
Nbpdcl

इस तरह से आप ऑनलाइन अपने बिजली कनेक्शन से सम्बंधित शिकायत दर्ज कर सकते है। यदि आप अपने किये गए Complaint से सम्बंधित स्टेटस देखना चाहते है तो Online Complaint के अंतर्गत Complaint/SR Status का चयन करें, यहां Complaint/SR Number और कॅप्टचा कोड दर्ज कर सब्मिट करें, अब आपकी किये गए कम्प्लेन की स्थिति दिखाई देगी।

Nbpdcl नई कनेक्शन

यदि आप नार्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड (nbpdcl) के नई विद्युत् कनेक्शन लेना चाहते है तो इसके आधिकारिक वेबसाइट ओपन कर नई विद्युत् कनेक्शन के लिए ऑनलइन आवेदन कर सकते है चलिए स्टेप बाय स्टेप विस्तार से जानते है।

  • सबसे पहले नार्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड (nbpdcl) की आधिकारिक वेबसाइट nbpdcl.co.in ओपन कर ले।
  • अब राइट साइड में दिखाई दे रहें New Connection का चयन करें, यहां nbpdcl कनेक्शन गाइडलाइन और New Service Connection दो तरह के विकल्प दिखाई देगा।
nbpdcl.co

  • इनमे से नए कनेक्शन के लिए New Service Connection का चयन करें। अब यहां अपना मोबाइल नंबर और जिले का चयन कर Generate OTP का चयन करें।
nbpdcl.co.in

  • अब आपके स्क्रीन के सामने एक नई फॉर्म खुल के आ जाएगा, यहां से nbpdcl नई कनेक्शन के लिए मांगी गई सभी जानकारी भरें और मांगी गई सभी दस्तावेज अपलोड कर सब्मिट कर दे।
nbpdcl.co.in

इस तरह से नए कनेक्शन के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है।

संपर्क विवरण:-

Contact UsNorth Bihar Power Distribution Company Ltd.
Third Floor, Vidyut Bhawan
Bailey Road, Patna 800 001
Helpline at1912 (Toll Free)
सम्बन्धीत सामान्य प्रश्न (FAQ)

बिहार में एक यूनिट बिजली का कीमत कितना है?

वर्तमान में बिहार में एक यूनिट बिजली की कीमत 8.62 रुपए प्रति यूनिट है।

बिहार में बिजली कौन सी कंपनी देती है?

बिहार ग्रिड कंपनी लिमिटेड (बीजीसीएल) बिहार राज्य पावर होल्डिंग कंपनी लिमिटेड (बीएसपीएचसीएल) और पावर ग्रिड कॉरपोरेशन का एक संयुक्त कंपनी बिहार में बिजली देती है।

हमारी टीम पिछले सात वर्ष से कंप्यूटर से सम्बंधित ऑनलाइन वर्क कर रहें है, जिसमे बिजली विभाग से सम्बंधित सभी कार्य है जैसे दस्तावेज बनाना, बिजली बिल चेक करना, बिजली विभाग के लिए आवेदन टाइप करना आदि। जिससे हमें बिजली विभाग की सभी जानकारी है, और इसी जानकरी को आपको वेबसाइट के माध्यम से प्रदान कर रहें है।

Leave a Comment

चेक बिजली बिल

हमारा मिशन बिजली बिलों के बारे में जानकारी प्राप्त करने की प्रक्रिया को सरल बनाना है। हम आवश्यक वस्तुओं तक पहुंच में बिजली बिल के महत्व को समझते हैं, और हमारा लक्ष्य बिजली बिल से जुड़ी जटिलताओं से निपटने के लिए आवश्यक ज्ञान और संसाधनों के साथ व्यक्तियों को सशक्त बनाना है।

Contact

चेक बिजली बिल

64, Chicholi, Jai Stambh Chowk, Chicholi, Betul, Madhya Pradesh, 460330.

Follow Us

facebook

Disclaimer : इस वेबसाइट का संचालन किसी भी सरकारी निकाय के द्वारा नहीं किया जाता है, यह एक स्वतन्त्र सूचनात्मक वेबसाइट हैं, जिसका उद्देश्य आम नागरिकों को बिजली बिल से जुड़ी सूचनाओं को ब्लॉग के माध्यम से जानकारी प्रदान करना है।

Copyright © 2024 | Checkbijlibill.in