सभी हम बिजली उपभोक्ताओं को प्रत्येक माह बिजली बिल प्राप्त होते रहता है, और इस प्राप्त बिजली बिल के आधार पर हम अपना बिजली का बिल भुगतान करते हैं। पर कभी-कभी यह बिजली बिल प्राप्त नहीं होता या प्राप्त होने के बाद कही गुम हो जाता है। ऐसे में हमें बिजली बिल भुगतान करने या किसी कार्य को करवाने के लिए डॉक्यूमेंट के रूप में पुराने बिजली बिल का जरूरत पड़ता है। तब हम बिजली बिल प्राप्त हुआ रहता है तो अपने घर में इधर-उधर ढूंढते हैं और ढूंढने पर हमें नहीं मिलता है तब की स्थिति में हमें पुराना बिजली बिल निकालने की जरूरत पड़ती है। तो चलिए इस लेख के माध्यम से जानेंगे कि पुराना बिजली का बिल कैसे डाउनलोड कर निकाल सकते हैं। तो सबसे पहले पुराने बिजली बिल निकालने के प्रोसेस के बारे में सारांश जान लेते है।
सारांश:-
पुराना बिजली बिल डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले अपने बिजली कनेक्शन के आधिकारिक वेबसाइट को ओपन करना है। यहाँ होम पेज में लॉगिन और रजिस्ट्रेशन दो तरह के विकल्प दिखाई देगा। इनमे से अगर आप पहली बार बिजली बिल देखने या डाउनलोड करने आये है तो रजिस्ट्रेशन करें। या पहले रजिस्ट्रेशन कर लिया है तो लॉगिन करें। लॉगिन करने के बाद डैशबोर्ड दिखाई देगा इसके राइट साईड में माई बिल सेक्सन में बिल डाउनलोड का विकल्प दिखाई देगा। यहां से जिस महीने का बिल चेक या डाउनलोड करना है उस महीने को चयन कर अपना पुराना बिजली बिल चेक व डाउनलोड कर निकाल सकते है।
पुराना बिजली बिल कैसे निकाले?
पुराना बिजली बिल निकालने के लिए सबसे पहले आपको अपने जिस बिजली कंपनी से कनेक्शन लिया है। उस बिजली विभाग के आधिकारिक वेबसाइट में जाना है उसके बाद रजिस्ट्रेशन कर लॉगिन करना है। चलिए यहां हम बिजली विभाग के सभी कंपनियों में से किसी एक छत्तीसगढ़ का cspdcl कंपनी के बिजली बिल निकालने के प्रोसेस के बारे में विस्तार से जानते है। सभी राज्य के बिजली विभाग के वेबसाइट में इसी तरह के सेम प्रोसेस दिया गया है। हो सकता है इनके वेबसाइट में शब्द और डिज़ाइन में फर्क हो।
1. बिजली विभाग के आधिकारिक वेबसाइट ओपन करें
जिस राज्य के बिजली विभाग कंपनी का बिजली कनेक्शन लिया है उस कंपनी के आधिकारिक वेबसाइट को ओपन करें। यहां हम छत्तीसगढ़ स्टेट पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड के आधिकारिक वेबसाइट cspdcl.co.in को ओपन कर लेंगे।

2. Consumer Login का चयन करें
cspdcl.co.in की वेबसाइट ओपन होने के बाद Consumer e-Seva के अंतर्गत Consumer Login का चयन करें। यदि आपने पहले से इस वेबसाइट में रजिस्ट्रेशन कर लिए है तो बिजली उपभोगता नंबर और पासवर्ड दर्ज कर लॉगिन करें। या तो नई यूजर है पहली बार इस वेबसाइट में आये है तो नई उपभोगता रजिस्ट्रेशन का चयन करें। यहां अपना उपभोगता नंबर दर्ज कर आखिरी बिजली बिल भुगतान की राशि और दिनाँक दर्ज कर सब्मिट बटन का चयन करें। अब आपके मोबाइल में एसएमएस के माध्यम से लॉगिन डिटेल की जानकारी मिल जाएगा। यहां अपना उपभोगता नंबर और पासवर्ड दर्ज कर लॉगिन कर ले।

3. My Bills का चयन करें
उपभोगता लॉगिन करने के बाद उपभोगता के लिए सेल्फ सर्विस का डैसबोर्ड दिखाई देगा इनमे बहुत सारे अलग अलग तरह के सर्विस दिखाई देगा। इनमे से My Bills सेक्सन में Download Bills का चयन करें यहां पर View and Download Previous Bills में सभी महीने का लिस्ट दिखाई देगा। इनमे से जिस महीने का बिल डाउनलोड करना है उस महीने का चयन कर बिजली बिल डाउनलोड कर निकाल सकते है।

बिजली बिल निकालने के बाद कुछ इस तरह के पीडीऍफ़ फ़ाइल प्राप्त होगा।

इस तरह से आप अपने पुराने बिजली लाइट का बिल निकाल सकते है। इस निकाले गये पीडीएफ फ़ाइल को प्रिंट कर कोई भी कार्य जहाँ बिजली बिल की जरूरत हो वहां यूज कर सकते है।
पुराना बिजली बिल निकालने से सम्बंधित सामान्य प्रश्न (FAQ)
राजस्थान का पुराना बिजली बिल कैसे निकाले?
राजस्थान का पुराना बिजली बिल निकालने के लिए सबसे पहले आपको अजमेर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड के आधिकारिक वेबसाइट को ओपन कर अपना अकॉउंट रजिस्ट्रेशन कर लॉगिन कर अपना उपभोगता नंबर दर्ज कर पुराना बिजली बिल निकाल सकते है।
मोबाइल से बिल कैसे निकाला जाता है?
मोबाइल से बिजली बिल निकालने के लिए सबसे पहले आप अपने लगे हुए बिजली कनेक्शन के आधिकारिक मोबाइल ऐप को डाउनलोड कर ले फिर ओपन कर उपभोगता क्रमांक दर्ज कर लॉगिन कर ले फिर अपने माई बिजली सेक्शन से जिस महीने का बिल निकालना है उस महीने का चयन कर बिजली बिल निकाल सकते है।
पुराने बिजली बिल मध्य प्रदेश का कैसे निकाले?
मध्य प्रदेश का बिजली बिल निकालने के लिए सबसे पहले बिजली विभाग के आधिकारिक वेबसाइट mpez.co.in को ओपन करें। फिर दिखाई दे रहें बहुत से विकल्पों में से Consumer Services के अंतर्गत View & Pay Your Bills Online का चयन कर दिखाई दे रहें किसी भी पेमेंट फेसिलिटी का चयन कर उपभोगता नंबर दर्ज कर अपना बिजली बिल निकाल सकते है। आप की सुविधा के लिए लिंक दे रहें है। लिंक
Old bill kaise nikale
Hame bijali bill purana check karna hai
Bill check