ADVERTISEMENT

Sbpdcl.co.in | साउथ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड

साउथ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड (sbpdcl) को विद्युत अधिनियम 2003 की धारा 14 के अनुसार विद्युत सप्लाई व वितरण लाइसेंसी का दर्जा दिया गया है। और इसका मुख्य कार्य बिजली वितरण व्यवसाय है, और यह दक्षिण बिहार के 17 जिलों में 50 लाख से अधिक उपभोक्ताओं को सेवा दे रही है। यह दक्षिण बिहार के सभी 17 जिलों के मुख्यालयों में 23 से 24 घंटे और ग्रामीण क्षेत्रों में 72 घंटे सुनिश्चित रूप से 50 लाख से अधिक उपभोक्ताओं को बिजली आपूर्ति प्रदान कर रहे हैं।

साउथ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड (sbpdcl) का उद्देश्य विद्युत् वितरण सप्लाई नेटवर्क को नए नए आधुनिक उपकरणों के साथ मजबूत बनाना, बिजली सप्लाई को सभी दूर दराज गांवों/टोलों तक पहुंचाने के लिए नेटवर्क को मजबूत करना, सभी बिना मीटर के बिजली का इस्तेमाल कर रहें कनेक्शनधारिओं को मीटर उपलब्ध कराना, उपभोगताओं के समस्याओं के शिकायत को कम से कम समय में निवारण करना। बिजली बिल भुगतान के लिए वेबसाइट और मोबाइल ऐप उपलब्ध करना और वेबसाइट में पेमेंट के लिए अलग अलग विकल्प जोड़ना आदि।

साउथ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड sbpdcl.co.in

साउथ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड (एसबीपीडीसीएल) यह अपने उपभोगताओं के लिए अपने वेबसाइट sbpdcl.co.in में अनेक तरह के बिजली कनेक्शन से सम्बंधित सेवाएं उपलब्ध कराती है। इसके वेबसाइट में उपलब्ध सेवाएं जैसे की नए बिजली कनेक्शन हेतु आवेदन, बिजली बिल भुगतान की सुविधा, बिजली कनेक्शन से सम्बंधित कम्प्लेन दर्ज करने की सुविधा ऐसे अनेक प्रकार की सुविधा उपलब्ध कराती है। चलिए इसके वेबसाइट में उपलब्ध कुछ विशेष सुविधाओं के बारे में विस्तार से जानते है।

1. इंस्टेंट पेमेंट

इंस्टेंट पेमेंट के अंतर्गत बहोत से बिजली बिल से सम्बंधित सेवाऐं दी गई है चलिए इसके बारे में जानते है।

  • View & Pay Bill इस विकल्प का यूज कर बिजली बिल भुगतान कर सकते है।
  • इसका चयन करने के बाद उपभोक्ता संख्या दर्ज करने का विकल्प दिखाई देगा यहां उपभोक्ता संख्या दर्ज कर सब्मिट कर दीजिये।
sbpdcl bill payment

  • अब बिजली बिल से सम्बंधित जानकारी दिखाई देगी, यहां View Bill का चयन करने से बिजली बिल की पीडीऍफ़ डाउनलोड हो जायेगी।
sbpdcl bill payment

  • अब पेमेंट गेटवे का चयन कर Confirm Payment कर दीजिये।
sbpdcl bill payment

अब पेमेंट करने के बाद बिजली का बिल भुगतान हो जाएगा।

  • Print Receipt इसका चयन कर किये गए बिजली बिल के भुगतान का रशीद निकाल सकते है।
  • इसी तरह और भी बहोत सारे विकल्प है Print Receipt by PG/Vendor, OLD Prepaid Online Recharge, Pay Estimate/Miscellaneous chrages Suvidha आदि।

2. ऑनलाइन कम्प्लेन

Online Complaint विकल्प का चयन कर बिजली विभाग से सम्बंधित कोई भी शिकायत या समस्या हो ऑनलाइन कंप्लेन कर सकते है। इसके साथ ही Complaint/SR Status भी चेक कर सकते है। चलिए ऑनलाइन कंप्लेन कैसे करते है जानते है।

  • सबसे पहले sbpdcl.co.in वेबसाइट ओपन करें।
  • अब Online Complaint के अंतर्गत Complaint Registration का चयन करें।
sbpdcl Online Complaint

  • अब Online Complaint Registration System का फॉर्म खुल जाएगा, यहां इस फॉर्म को भर कर सब्मिट कर दे।

3. नए विद्युत कनेक्शन

New Connection इसके अंतर्गत New Connection Guidelines और नए कनेक्शन के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। चलिए नए कनेक्शन के लिए ऑनलाइन करने के प्रोसेस के बारे में जानते है।

  • सबसे पहले साउथ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड (sbpdcl) की आधिकारिक वेबसाइट sbpdcl.co.in ओपन करें।
  • अब New Connection का चयन करें, इसके अंतर्गत दिखाई दे रहें New Service Connection का चयन करें।
sbpdcl online apply

  • अब दिखाई दे रहें बॉक्स में मोबाइल नंबर दर्ज कर जिले का चयन कर Generate OTP बटन का चयन करें।
  • अब एक नई फॉर्म ओपन हो जाएगा, यहां इस फॉर्म में मांगी गई सभी जानकारी भर कर सब्मिट कर दे।

इस तरह से ऑनलाइन नए विद्युत् कनेक्शन के लिए आवेदन कर सकते है।

संपर्क विवरण:-

कार्यालय पता
साउथ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड दूसरी मंजिल, विद्युत भवन बेली रोड, पटना 800001
हेल्पलाइन नंबर
1912 (Toll free)

सम्बंधित सामान्य प्रश्न(FAQ)

साउथ बिहार का बिजली बिल चेक कैसे करें?

साउथ बिहार का बिजली बिल चेक करने के लिए sbpdcl.co.in आधिकारिक वेबसाइट ओपन करें , अब Instant Payment के अंतर्गत View & Pay Bill का चयन करें, अब उपभोगता क्रमांक संख्या दर्ज कर सब्मिट करें इस तरह से बिजली बिल चेक कर सकते है और इसका पीडीऍफ़ फ़ाइल डाउनलोड कर सकते है।

साउथ बिहार पावर से कैसे संपर्क करें?

साउथ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड से संपर्क करने के लिए 1912 नंबर डायल कर विद्युत से संबंधित सभी प्रकार के सवाल जवाब और शिकायत दर्ज करा सकते है।

हमारी टीम पिछले सात वर्ष से कंप्यूटर से सम्बंधित ऑनलाइन वर्क कर रहें है, जिसमे बिजली विभाग से सम्बंधित सभी कार्य है जैसे दस्तावेज बनाना, बिजली बिल चेक करना, बिजली विभाग के लिए आवेदन टाइप करना आदि। जिससे हमें बिजली विभाग की सभी जानकारी है, और इसी जानकरी को आपको वेबसाइट के माध्यम से प्रदान कर रहें है।

Leave a Comment

चेक बिजली बिल

हमारा मिशन बिजली बिलों के बारे में जानकारी प्राप्त करने की प्रक्रिया को सरल बनाना है। हम आवश्यक वस्तुओं तक पहुंच में बिजली बिल के महत्व को समझते हैं, और हमारा लक्ष्य बिजली बिल से जुड़ी जटिलताओं से निपटने के लिए आवश्यक ज्ञान और संसाधनों के साथ व्यक्तियों को सशक्त बनाना है।

Contact

चेक बिजली बिल

64, Chicholi, Jai Stambh Chowk, Chicholi, Betul, Madhya Pradesh, 460330.

Follow Us

facebook

Disclaimer : इस वेबसाइट का संचालन किसी भी सरकारी निकाय के द्वारा नहीं किया जाता है, यह एक स्वतन्त्र सूचनात्मक वेबसाइट हैं, जिसका उद्देश्य आम नागरिकों को बिजली बिल से जुड़ी सूचनाओं को ब्लॉग के माध्यम से जानकारी प्रदान करना है।

Copyright © 2024 | Checkbijlibill.in