इस केंद्र और राज्य सरकार के अलग अलग योजनाओं के तहत प्राथमिक प्राप्त क्षेत्रो में धीरे धीरे बिजली उपभोगताओं के घरो में स्मार्ट बिजली मीटर लगाएं गए हैं। जो सभी बिजली उपभोगताओं के लिए बिल्कुल नया है, यह स्मार्ट बिजली मीटर प्रीपेड मोबाइल सीम की तरह ही काम करता है। जितने रुपए के आप ने रिचार्ज किये है उतने रुपये के ख़तम होने तक आप बिजली का यूज कर पाएंगे। इस बिजली मीटर को आप अपने एंड्राइड मोबाइल ऐप के माध्यम से कण्ट्रोल कर सकते है। जैसे की बिजली बंद करना, बैलेंस चेक करना, बिजली खपत चेक करना, रिचार्ज करना आदि। तो चलिए स्मार्ट बिजली मीटर का बैलेंस चेक कैसे करते है जानते है।
सारांश:-
स्मार्ट बिजली मीटर का बैलेंस चेक करने के लिए अपने बिजली विभाग के आधिकारिक मोबाइल ऐप को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर लेना है। ऐप डाउनलोड होने के बाद नए यूजर है तो रजिस्टर करें और पहले से रजिस्टर कर लिया है तो लॉगिन करें। लॉगिन करने के बाद डैशबोर्ड में बिजली कनेक्शन से सम्बंधित बहुत से विकल्प दिखाई देंगे, इन्ही में से बिजली कनेक्शन का बैलेंस चेक करने का विकल्प भी रहेगा। इस विकल्प का चयन कर आप बिजली मीटर का बैलेंस चेक कर सकते है।
स्मार्ट बिजली मीटर का बैलेंस चेक कैसे करें?
ज्यादातर सभी राज्यों की तुलना में बिहार राज्य में सबसे ज्यादा स्मार्ट बिजली मीटर लगाया गया है। इसलिए चलिए यहां हम बिहार राज्य के स्मार्ट बिजली मीटर का बैलेंस चेक करने के बारे में विस्तार से जानते है।
1. बिजली मीटर के माध्यम से
स्मार्ट बिजली मीटर के माध्यम से बैलेंस चेक करने के लिए सबसे पहले मीटर के सामने खड़े हो जाएँ। फिर बिजली मीटर में दिए गएँ नंबर वाले बॉक्स को ओपन करें, फिर दिखाई दे रहें नंबर के शून्य को एक बार टच करें फिर एक नंबर को दो बार टच करें। फिर मीटर के स्क्रीन में बचे हुए बैलेंस दिखाई देगा।

2. मोबाइल ऐप के माध्यम से
स्मार्ट बिजली मीटर का बैलेंस चेक करने के लिए सबसे पहले आपको गूगल प्ले स्टोर से Bihar Sugam Smart Meter ऐप डाउनलोड कर लेना है। ऐप डाउनलोड कर ओपन करने के बाद स्क्रीन में लॉगिन करने का विकल्प दिखाई देगा यहां कंस्यूमर नंबर और मीटर नंबर व मोबाइल नंबर दर्ज कर लॉगिन बटन का चयन करें वही मोबाइल नंबर दर्ज करें जो आपके बिजली कनेक्शन से लिंक है। अब आपके मोबाइल में एक otp आएगा इस otp को दर्ज कर वेरीफाई कर लेना है। अब आपके मोबाइल स्क्रीन के डैशबोर्ड में बचे हुए वर्तमान बैलेंस दिखाई देगा।

3. वेबसाइट के माध्यम से
आप ने जिस बिजली विभाग नार्थ बिहार और साउथ बिहार इन दोनों में से जिस बिजली विभाग से कनेक्शन ले रखा है इसकी ऑफिसियल वेबसाइट https://nbpdcl.co.in और https://sbpdcl.co.in ओपन करें। वेबसाइट ओपन होने के बाद बहुत सारे विकल्प दिखाई देगा इनमे से राइट साइड में दिखाई दे रहें Instant Payment के अंतर्गत Quick Bill Payment के विकल्प का चयन करें। इसके बाद दिखाई दे रहें इनपुट बॉक्स में उपभोक्ता संख्या दर्ज कर submit बटन का चयन करें। अब आपके बिजली बिल से सम्बंधित सभी जानकारी दिखाई देगा।

4. मिस कॉल के माध्यम से
साउथ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन स्मार्ट बिजली मीटर का बैलेंस चेक करने के लिए सबसे आसान तरिका मिस कॉल के माध्यम से है 7666008833 पर मिस काल कर sms के माध्यम से बिजली बिल से सम्बंधित सभी जानकारी प्राप्त कर सकते है। सिर्फ बिजली कनेक्शन से लिंक रजिस्टर मोबाइल नंबर से ही मिस कॉल करें।
स्मार्ट बिजली मीटर से सम्बंधित सामान्य प्रश्न (FAQ)
मैं अपना बिहार स्मार्ट मीटर बैलेंस कैसे चेक कर सकता हूं?
अपने बिहार स्मार्ट मीटर का बैलेंस चेक करने के लिए बिहार सुगम स्मार्ट मीटर ऐप के माध्यम से ऑनलाइन चेक कर सकते है।
स्मार्ट मीटर कैसे चेक किया जाता है?
स्मार्ट मीटर में बैलेंस चेक करने के लिए मीटर में नंबर वाले बॉक्स को ओपन कर एक बार ज़ीरो बटन को और दो बार एक बटन को टच करें।
स्मार्ट मीटर पर मीटर बैलेंस का क्या मतलब है?
स्मार्ट मीटर में मीटर बैलेंस का मतलब मीटर का बैलेंस चेक करना है।
prepaid smart meter ka bill kaise nikale