ADVERTISEMENT

साउथ बिहार बिजली बिल चेक कैसे करें?

ऐसे बहुत से पावर डिस्ट्रीब्यूशन कपंनी है जो बिजली कनेक्शन प्रादान करती है। भारत के सभी राज्य में एक या दो या तो फिर तीन या इससे अधिक पावर डिस्ट्रीब्यूशन कपंनी है। प्रायः यह सभी बिजली कनेक्शन देने की सुविधा प्रदान करती है इसी तरह बिहार राज्य में भी एक से अधिक पावर डिस्ट्रीब्यूशन कपंनी है। जो बिजली कनेक्शन देने की सुविधा प्रदान करती है, प्रायः बिहार राज्य के अधिकतर लोग बिजली कनेक्शन ले रखा है, कुछ अन्य बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी से तो कुछ साउथ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन (SBPDCL) कंपनी से, इन बिजली उपभोगताओं को कभी न कभी बिजली बिल चेक करने की जरूरत पड़ जाती है। तो चलिए जानते है की साउथ बिहार बिजली बिल चेक कैसे करें विस्तार में जानने से पहले सारांश मे जान लेते है।

सारांश:-

साउथ बिहार बिजली बिल चेक करने के लिए sbpdcl.co.in साउथ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट ओपन करें। उसके बाद Instant Payment के अंतर्गत View & Pay Bill का चयन करें। उसके बाद उपभोक्ता संख्या दर्ज कर सबमिट करें। अब आपकी बिजली बिल की सभी जानकारी दिखाई देगा, यहां दो तरह के विकल्प दिखाई देगा Pay Bill और View Bill तो View Bill का चयन करें। अब बिजली बिल की पीडीएफ फ़ाइल डाउनलोड हो जाएगा यहां बिजली बिल की सारी जानकारी दिखाई देगी।

साउथ बिहार बिजली बिल चेक करने के प्रोसेस

चलिए क्रम से जानते है साउथ बिहार बिजली बिल कैसे चेक कर सकते है-

  • सबसे पहले साउथ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट sbpdcl.co.in ओपन करें।
  • वेबसाइट ओपन होने के बाद बहुत सारे विकल्प दिखाई देगा इनमे से राइट साइड में Instant Payment का विकल्प दिखाई दे रहा होगा।
south bihar bijli bill check

  • इसको चयन करें, फिर बिजली बिल पेमेंट से सम्बंधित और भी बहुत से विकल्प दिखाई देगा। इनमे से View & Pay Bill का चयन करें।
south bihar bijli bill check

  • फिर एक नई पेज खुल जाएगा यहां दिखाई दे रहें बॉक्स में उपभोक्ता संख्या दर्ज कर सब्मिट करें। फिर बिजली बिल की नवीनतम जानकारी दिखाई देगा।
south bihar bijli bill check

  • साइड में दिखाई दे रहें View Bill का चयन करें, अब बिजली बिल का पीडीऍफ़ डाउनलोड हो जाएगा इस पडीएफ फ़ाइल में बिजली बिल की सम्पूर्ण जानकारी देख सकते है।
south bihar bijli bill check

इस तरह से साउथ बिहार बिजली बिल चेक कर सकते है।

साउथ बिहार बिजली बिल चेक से सम्बंधित सामान्य प्रश्न (FAQ)

बिहार में 1 यूनिट बिजली का क्या भाव है?

गरेलु बिजली कनेक्शन हेतु बिहार में 1 यूनिट बिजली का भाव 2.45 रुपये प्रति यूनिट है।

साउथ बिहार में कौन कौन से जिला आते हैं?

साउथ बिहार के अंतर्गत अररिया, गोपालगंज, पूर्णिया, किशनगंज, कटिहार, सहरसा, सुपौल, मधेपुरा, पूर्वी चंपारण, मुजफ्फरपुर आदि आते है।

यदि इस पोस्ट से सम्बन्घित आपके मन में कोई भी सवाल हो तो निचे कमेंट बॉक्स में कमेंट कर पूछ सकते है।

हमारी टीम पिछले सात वर्ष से कंप्यूटर से सम्बंधित ऑनलाइन वर्क कर रहें है, जिसमे बिजली विभाग से सम्बंधित सभी कार्य है जैसे दस्तावेज बनाना, बिजली बिल चेक करना, बिजली विभाग के लिए आवेदन टाइप करना आदि। जिससे हमें बिजली विभाग की सभी जानकारी है, और इसी जानकरी को आपको वेबसाइट के माध्यम से प्रदान कर रहें है।

Leave a Comment

चेक बिजली बिल

हमारा मिशन बिजली बिलों के बारे में जानकारी प्राप्त करने की प्रक्रिया को सरल बनाना है। हम आवश्यक वस्तुओं तक पहुंच में बिजली बिल के महत्व को समझते हैं, और हमारा लक्ष्य बिजली बिल से जुड़ी जटिलताओं से निपटने के लिए आवश्यक ज्ञान और संसाधनों के साथ व्यक्तियों को सशक्त बनाना है।

Contact

चेक बिजली बिल

64, Chicholi, Jai Stambh Chowk, Chicholi, Betul, Madhya Pradesh, 460330.

Follow Us

facebook

Disclaimer : इस वेबसाइट का संचालन किसी भी सरकारी निकाय के द्वारा नहीं किया जाता है, यह एक स्वतन्त्र सूचनात्मक वेबसाइट हैं, जिसका उद्देश्य आम नागरिकों को बिजली बिल से जुड़ी सूचनाओं को ब्लॉग के माध्यम से जानकारी प्रदान करना है।

Copyright © 2024 | Checkbijlibill.in