ऐसे बहुत से पावर डिस्ट्रीब्यूशन कपंनी है जो बिजली कनेक्शन प्रादान करती है। भारत के सभी राज्य में एक या दो या तो फिर तीन या इससे अधिक पावर डिस्ट्रीब्यूशन कपंनी है। प्रायः यह सभी बिजली कनेक्शन देने की सुविधा प्रदान करती है इसी तरह बिहार राज्य में भी एक से अधिक पावर डिस्ट्रीब्यूशन कपंनी है। जो बिजली कनेक्शन देने की सुविधा प्रदान करती है, प्रायः बिहार राज्य के अधिकतर लोग बिजली कनेक्शन ले रखा है, कुछ अन्य बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी से तो कुछ साउथ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन (SBPDCL) कंपनी से, इन बिजली उपभोगताओं को कभी न कभी बिजली बिल चेक करने की जरूरत पड़ जाती है। तो चलिए जानते है की साउथ बिहार बिजली बिल चेक कैसे करें विस्तार में जानने से पहले सारांश मे जान लेते है।
सारांश:-
साउथ बिहार बिजली बिल चेक करने के लिए sbpdcl.co.in साउथ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट ओपन करें। उसके बाद Instant Payment के अंतर्गत View & Pay Bill का चयन करें। उसके बाद उपभोक्ता संख्या दर्ज कर सबमिट करें। अब आपकी बिजली बिल की सभी जानकारी दिखाई देगा, यहां दो तरह के विकल्प दिखाई देगा Pay Bill और View Bill तो View Bill का चयन करें। अब बिजली बिल की पीडीएफ फ़ाइल डाउनलोड हो जाएगा यहां बिजली बिल की सारी जानकारी दिखाई देगी।
साउथ बिहार बिजली बिल चेक करने के प्रोसेस
चलिए क्रम से जानते है साउथ बिहार बिजली बिल कैसे चेक कर सकते है-
- सबसे पहले साउथ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट sbpdcl.co.in ओपन करें।
- वेबसाइट ओपन होने के बाद बहुत सारे विकल्प दिखाई देगा इनमे से राइट साइड में Instant Payment का विकल्प दिखाई दे रहा होगा।

- इसको चयन करें, फिर बिजली बिल पेमेंट से सम्बंधित और भी बहुत से विकल्प दिखाई देगा। इनमे से View & Pay Bill का चयन करें।

- फिर एक नई पेज खुल जाएगा यहां दिखाई दे रहें बॉक्स में उपभोक्ता संख्या दर्ज कर सब्मिट करें। फिर बिजली बिल की नवीनतम जानकारी दिखाई देगा।

- साइड में दिखाई दे रहें View Bill का चयन करें, अब बिजली बिल का पीडीऍफ़ डाउनलोड हो जाएगा इस पडीएफ फ़ाइल में बिजली बिल की सम्पूर्ण जानकारी देख सकते है।

इस तरह से साउथ बिहार बिजली बिल चेक कर सकते है।
साउथ बिहार बिजली बिल चेक से सम्बंधित सामान्य प्रश्न (FAQ)
बिहार में 1 यूनिट बिजली का क्या भाव है?
गरेलु बिजली कनेक्शन हेतु बिहार में 1 यूनिट बिजली का भाव 2.45 रुपये प्रति यूनिट है।
साउथ बिहार में कौन कौन से जिला आते हैं?
साउथ बिहार के अंतर्गत अररिया, गोपालगंज, पूर्णिया, किशनगंज, कटिहार, सहरसा, सुपौल, मधेपुरा, पूर्वी चंपारण, मुजफ्फरपुर आदि आते है।
यदि इस पोस्ट से सम्बन्घित आपके मन में कोई भी सवाल हो तो निचे कमेंट बॉक्स में कमेंट कर पूछ सकते है।