ADVERTISEMENT

Uppcl.org | उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन लिमिटेड

उत्तर प्रदेश के सभी नागरिको को उच्चित लागत में uppcl के होनहार कर्मचारी अपने कर्तव्य और कार्य को पूरा कर बिजली आपूर्ति करता है, संस्था के उत्तरदायी को बनायें रखना और देश में पहले नंबर में रहना इनका उद्देश्य है। यह उपभोगताओं के लिए सजग, दीर्ध-कालीन लाभ की ओर अग्रसर, संचालन में पारदर्शिता, बेहतर आपूर्ति की ओर ध्यान, और अखंडता को बनाएं रखता है।

उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन लिमिटेड (uppcl) का अलग अलग क्षेत्रो में काम करने के बाद भी इनका मुख्य लक्ष्य उच्च गुणवत्ता, निरंतर विद्युत आपूर्ति, न्यायोचित और लागत आधारित टैरिफ प्रदान करना, समय पर सही बिलिंग, बिजली बिल भुगतान को सरल बनाना, तकनिकी और आर्थिक विषयो पर विशेषरूप से ध्यान देना, अनुरोध किये गए नए कनेक्शन पर बेहतर सेवा प्रदान करना और जितना कम हो सके उतना ही कम अपने उपभोगताओं को शिकायत का मौका देना। इस प्रकार अपने सभी उपभोगताओं को संतुष्ट करना है।

uppcl.org

उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन लिमिटेड uppcl.org मे उपलब्ध उपभोक्ता कॉर्नर

बिल सृजन एवं भुगतान सम्बंधित सेवाएं

इसके अंतर्गत बिजली बिल से सम्बंधित सेवाएं दिए गए हैं

  • बिल भुगतान इस विकल्प के माध्यम से आप अपनी बिजली बिल ऑनलाइन भुगतान कर सकते है, इसके लिए उपभोक्ता कॉर्नर में दिखाई दे रहें बिल सृजन एवं भुगतान के अंतर्गत बिल भुगतान का चयन करें। अब uppclonline.com वेबसाइट ओपन हो जाएगा, यहां insta bill payment का चयन कर अपना जिला चयन कर उपभोगता खाता नंबर दर्ज कर बिजली बिल भुगतान कर सकते है।
  • केस्को स्मार्ट मीटर यहां से खाता संख्या दर्ज कर केस्को स्मार्ट मीटर का डैशबोर्ड देख सकते है।
  • ग्रामीण STS प्रीपेड रिचार्ज यहां से ग्रामीण STS प्रीपेड का बिजली कनेक्शन रिचार्ज कर सकते है, इसके लिए बिल सृजन एवं भुगतान के अंतर्गत ग्रामीण STS प्रीपेड रिचार्ज का चयन करें।
  • बहुमंजिला रिचार्ज (रेडियस) यहां से uppclmp.myxenius.com वेबसाइट में अपना यूजर आई डी पासवर्ड डाल कर लॉगिन कर रिचार्ज सकते है।
  • स्मार्ट मीटर प्रीपेड रिचार्ज इसका चयन करने से uppclonline.com वेबसाइट का एक पेज खुल जाएगा, यहां Smart Meter Prepaid Recharge का विकल्प दिखाई देगा, यहां अपना Discom name का चयन कर Account No दर्ज कर कैप्चा कोड भर कर स्मार्ट प्रीपेड मीटर रिचार्ज कर सकते है।
  • नेट-मीटर स्व बिल जनरेशन यहां से अपना Discom Name, Account No. और Password दर्ज कर लॉगिन कर सकते है।

कनेक्शन सम्बंधित सेवाएं

  • नए विद्युत संयोजन हेतु आवेदन करें (झटपट कनेक्शन) इसका चयन करने के बाद एक jhatpat.uppcl.org वेबसाइट खुल जाएगा, यहां से नए विद्युत संयोजन हेतु आवेदन ऑनलाइन आवेदन कर सकते है।
  • निजी नलकूप हेतु नए विद्युत कनेक्शन के लिए आवेदन इसका चयन करने से एक नई पेज ओपन हो जाएगा, यहां निजी नलकूप हेतु नए विद्युत कनेक्शन के लिए आवेदन करने का दो तरह के विकल्प दिखाई देगा ऑफलाइन और ऑनलाइन इन दोनों में से किसी एक का चयन कर आवेदन कर सकते है।
  • संपत्ति पंजीकरण के माध्यम से बिजली कनेक्शन के स्वामित्व में परिवर्तन इसका चयन कर संपत्ति पंजीयन के माध्यम से विद्युत संयोजन के स्वामित्व में परिवर्तन के लिए आवेदन कर सकते है।
  • व्यावसायिक, औद्योगिक तथा संस्थागत नवीन विद्युत कनेक्शन हेतु (निवेश मित्र) इसका चयन करने से niveshmitra.up.nic.in की वेबसाइट ओपन हो जाएगा, यहां से व्यावसायिक, औद्योगिक तथा संस्थागत नवीन विद्युत कनेक्शन हेतु आवेदन कर सकते है।

अनुरोध सम्बंधित सेवाएं

  • सुधार अनुरोध इसके अंतर्गत सभी सुधार करने के विकल्प दिए है, जैसे की बिल सुधार, नाम सुधार, पता सुधार आदि इसका यूज कर सुधार कार्य कर सकते है।
  • मोबाइल नंबर और ईमेल अद्यतनीकरण अनुरोध इस विकल्प के माध्यम से मोबाइल नंबर और ईमेल आई डी अपडेट किया जा सकता है।
  • परिवर्तन अनुरोध इसके अंतर्गत लोड परिवर्तन, श्रेणी परिवर्तन, स्वामित्व परिवर्तन आदि के लिए अनुरोध किया जा सकता है।
  • मीटर संबंधी अनुरोध इसके अंतर्गत नई मीटर लगाने व बदलने के लिए अनुरोध किया जा सकता है।

शिकायत/स्टेटस सम्बंधित सेवाएं

  • शिकायत पंजीकरण इससे बिजली विभाग से सम्बंधित या उपभोगता कनेक्शन से सम्बंधित कोई भी शिकायत पंजीकरण कर सकते है। इसका चयन करने से appsavy.com की शिकायत पंजीकरण फॉर्म खुल जायेगी।
  • शिकायत ट्रेक करें यदि आपने कोई भी शिकायत दर्ज किये है तो शिकायत ट्रेक के माध्यम से उन शिकायत की स्थिति जांच सकते है।
  • सीओटी स्थिति विवरणिका इससे स्वामित्व परिवर्तन हेतु आवेदन करने के लिए एकल खिड़की प्रणाली खुल जायेगी।
  • बिजली मित्र पोर्टल (चोरी की शिकायत) यहां से बिजली चोरी की शिकायत कर सकते है, इसका चयन करने से bijlimitra.uppcl.org वेबसाइट ओपन हो जाएगा यहां से बिजली चोरी की शिकायत दर्ज करने के लिए एक फॉर्म ओपन हो जाएगा यहां जानकारी दर्ज कर सब्मिट करें।

इस तरह से इन सभी सेवाएं उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन लिमिटेड uppcl.org के आधिकारिक वेबसाइट में उपलब्ध है।

सम्बंधित सामान्य प्रश्न(FAQ)

यूपीपीसीएल का क्या काम होता है?

यूपीपीसीएल का मतलब उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन लिमिटेड है।

यूपीपीसीएल सरकारी है या प्राइवेट?

उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड (UPPCL) एक राज्य सरकार की कंपनी है।

हमारी टीम पिछले सात वर्ष से कंप्यूटर से सम्बंधित ऑनलाइन वर्क कर रहें है, जिसमे बिजली विभाग से सम्बंधित सभी कार्य है जैसे दस्तावेज बनाना, बिजली बिल चेक करना, बिजली विभाग के लिए आवेदन टाइप करना आदि। जिससे हमें बिजली विभाग की सभी जानकारी है, और इसी जानकरी को आपको वेबसाइट के माध्यम से प्रदान कर रहें है।

2 thoughts on “Uppcl.org | उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन लिमिटेड”

  1. महोदय
    प्रार्थना यह है कि मोहल्ला दीवान योगराज निकट नरीमन पेट्रोल पंप के सामने सब स्टेशन अब्दुल्लागंज मैं कई बार जाकर कंप्लेंट कराई थी कल शाम से दिनांक 14 /08/2024 शाम लग भग 07: 00 बजे से हम विद्युत उपयोगिताओं के घर लाइट नहीं आ रही है तथा प्रार्थी गणों ने 1912 पर ऑनलाइन भी कंप्लेंट no (MV15082401821)कराई थी
    अतः श्रीमान जी लाइट शीघ्र से शीघ्र ठीक करने का कष्ट करें

    प्रार्थीगण

    विनोद कुमार।
    पुष्पेंद्र गुप्ता।
    कृष्ण मुरारी गुप्ता।
    राहुल दीक्षित।
    सोनू।

    प्रतिक्रिया

Leave a Comment

चेक बिजली बिल

हमारा मिशन बिजली बिलों के बारे में जानकारी प्राप्त करने की प्रक्रिया को सरल बनाना है। हम आवश्यक वस्तुओं तक पहुंच में बिजली बिल के महत्व को समझते हैं, और हमारा लक्ष्य बिजली बिल से जुड़ी जटिलताओं से निपटने के लिए आवश्यक ज्ञान और संसाधनों के साथ व्यक्तियों को सशक्त बनाना है।

Contact

चेक बिजली बिल

64, Chicholi, Jai Stambh Chowk, Chicholi, Betul, Madhya Pradesh, 460330.

Follow Us

facebook

Disclaimer : इस वेबसाइट का संचालन किसी भी सरकारी निकाय के द्वारा नहीं किया जाता है, यह एक स्वतन्त्र सूचनात्मक वेबसाइट हैं, जिसका उद्देश्य आम नागरिकों को बिजली बिल से जुड़ी सूचनाओं को ब्लॉग के माध्यम से जानकारी प्रदान करना है।

Copyright © 2024 | Checkbijlibill.in