आज के समय में प्रायः सभी के घरो में बिजली कनेक्शन लगा हुआ है और इन्ही सभी बिजली उपभोगताओं को आय दिन बिजली कनेक्शन से सम्बंधित कुछ न कुछ समस्या आते रहता है। जैसे बिजली मीटर खराब होना, बिजली का तार टूटना, बिजली कर्मचारी द्वारा गलत मीटर रीडिंग करना, ट्रांसफॉर्मर खराब हो जाना, बिजली बंद होना आदि। इन्ही सभी समस्याओं के समाधान के लिए बिजली विभाग को शिकायत करना बहुत जरुरी हो जाता है। पर हमें पता नहीं है की बिजली विभाग उत्तर प्रदेश को शिकायत कैसे करें तो चलिए इस पोस्ट के माध्यम से विस्तार से जानते है। इससे पहले शार्ट शब्द में जान लेते है।
सारांश:-
यदि आप उत्तर प्रदेश के बिजली उपभोगाओं में से एक है और बिजली से जुड़ीं समस्या झेल रहें है तो उत्तर प्रदेश बिजली विभाग से संबंधी सवाल या जानकारी के लिए 1912 में कॉल कर सकते है। या कोई भी शिकायत करने के लिए बिजली विभाग उत्तर प्रदेश के आधिकारिक वेबसाइट uppcl.org को ओपन कर शिकायत/स्टेटस के अंतर्गत शिकायत पंजीकरण का चयन कर मांगी गई जानकारी भर कर शिकायत कर सकते है।
बिजली विभाग उत्तर प्रदेश शिकायत कैसे करें?
1. uppcl.org वेबसाइट के माध्यम से
- बिजली विभाग उत्तर प्रदेश का शिकायत करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट uppcl.org को ओपन करें।
- वेबसाइट ओपन होने के बाद स्क्रॉल डाउन कीजिए, अब यहां शिकायत/स्टेटस दिखाई देगा।

- इसके अंतर्गत शिकायत पंजीकरण को चुने, अब एक नई पेज ओपन हो जाएगा जिसका यूआरएल appsavy.com होगा। यह वेबसाइट Consumer Complaint Registration के लिए है।

- यहां पूछे जाने वाली सभी जानकारी भरें। जैसे की सबसे पहले जिला चुने उसके बाद शिकायत का प्रकार चुने। उसके बाद शिकायत का उप-प्रकार फिर Discom चुने।
- इस तरह से सभी जानकारी भर कर उपभोक्ता का नाम, पिता का नाम मोबाइल नंबर दर्ज कर ग्राहक खाता संख्या के साथ पूरा पता और जो भी समस्या है दर्ज कर Save कर ले।

इस तरह से वेबसाइट के माध्यम से बिजली विभाग उत्तर प्रदेश को शिकायत कर सकते है।
2. फ़ोन कॉल के माध्यम से
बिजली विभाग उत्तर प्रदेश शिकायत करने के लिए फ़ोन कॉल के माध्यम से भी किया जा सकता है। उत्तर प्रदेश बिजली विभाग से संबंधी सवाल या जानकारी के लिए विद्युत कॉल सेंटर 1912 में कॉल कर सकते है।
बिजली विभाग उत्तर प्रदेश शिकायत टोल फ्री नंबर
उत्तर प्रदेश बिजली विभाग नाम | वेबसाइट | टोल फ्री नंबर |
पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड | https://puvvnl.up.nic.in | 1800-180-5025 |
मध्यांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड | https://www.mvvnl.in | 1800-1800-440 |
पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड | https://old.pvvnl.org | 1800-180-3002 |
दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम | https://www.dvvnl.org | 1800-180-3023 |
कानपुर इलेक्ट्रिसिटी सप्लाई कंपनी | https://kesco.co.in | 1800-180-1912 |

3. बिजली ऑफिस के माध्यम से
बिजली विभाग उत्तर प्रदेश शिकायत करने के लिए हमने आपको दो तरीके बता दिए है। वेबसाइट और फ़ोन कॉल के माध्यम से अब ऐसा तरीका बता रहें हैं, जिसमे आप स्वयं अपने बिजली विभाग के ऑफिस में जा कर शिकायत कर सकते है। अदि आपका इन निम्न समस्याओं में से कोई भी हो
- बिजली बिल सम्बंधित।
- मीटर सम्बंधित।
- कनेक्शन सम्बंधित।
- बिजली चोरी सम्बंधित।
- सप्लाई सम्बंधित।
- कोई भी बिजली से सम्बंधित सुझाव या सिखायत।
- स्मार्ट बिजली मीटर सम्बंधित।
- सोलर रूफटॉप सम्बंधित।
- सर्विस सम्बंधित आदि।
शिकायत करने के लिए सबसे पहले आपको अपने जिले के बिजली जोन क्षेत्र के आपके नजदीकी बिजली ऑफिस का पता कर वहां जाना है। फिर बिजली विभाग के कर्मचारी या अधिकारी से संपर्क कर बिजली विभाग से सम्बंधित कोई भी शिकायत हो आवेदन कर लिखित रूप में शिकायत करना है।
इस तरह से आप कोई भी बिजली कनेक्शन से सम्बंधित कोई शिकायत हो इन तीनो माध्यम में से शिकायत कर सकते है।
बिजली विभाग उत्तर प्रदेश शिकायत से सम्बंधित सामान्य प्रश्न (FAQ)
उत्तर प्रदेश में बिजली चोरी की शिकायत कैसे करें?
उत्तर प्रदेश में बिजली चोरी की शिकायत करने के लिए 1912 नंबर में कॉल कर जानकारी दे। या जिस विद्युत वितरण निगम लिमिटेड की बिजली चोरी हो रही है उसके टोल फ्री नंबर में कॉल करें। अगर इससे भी शिकायत स्वीकार न हो तो uppcl.org वेबसाइट ओपन कर ऑनलाइन शिकायत दर्ज करें।
यूपी में बिजली कटौती की शिकायत कैसे करूं?
यूपी में बिजली कटौती की शिकायत करने के लिए बिजली विभाग की आधिकारिक वेबसाइट uppcl.org ओपन कर ऑनलाइन शिकायत कर सकते है। या टोल फ्री नंबर में कॉल कर शिकायत कर सकते है।
उत्तर प्रदेश बिजली विभाग का हेल्पलाइन नंबर क्या है?
उत्तर प्रदेश बिजली विभाग का हेल्पलाइन 1912 है।
इस तरह से हमने बिजली विभाग उत्तर प्रदेश शिकायत से सम्बंधित सभी जानकारी दिए है। यदि इस लेख में कोई भी गलती हो तो या आपका कोई भी शिकायत या सुझाव हो तो या अदि आप इस जानकरी से संतुष्ट है तो निचे कम्मेंट बॉक्स में कमेंट कर बताएं।
Loni .. Sangam vihar m 2 din s light nahi aa Rahi plz look into the matter
Public koi value nahi na hi koi sunne vala
अच्छी जानकारी दी गई है।
Sir lite time PR nhi atte or,24, hours me,10, hours hi ati ja
Hello sir mera connection n cut rhe h paise mang rhe h hm job krte h mera trasfer ho gya h sare ducoment time se jama kr rkha h jis b koi sunwai n h
बिजली विभाग के ऑफिस में बात करें।
मेरे गांव में 2 साल से LT लाइन जली एवं टूटी पड़ी है कोई सुनवाई नहीं हो रही
Mere yaha raat me light nhi dete hai kabhi bhi aur din me bhi bahut kam aati hai 24 hours me 6 hours aati hai aur abhi bhi nhi hau
जिला महाराजगंज पता निचलौल पिन कोड273304 बिजली का बिल टाइम से नहीं कट रहा है कर्मचारी मस्ती कर रहे हैं
Cal 7:00 baje se light Gul hai Pani ke liye Taras rahe hain inverter bhi bilkul charge nahin hai
Morning 9:30 Am ke baad se Abhi tak bijli nahi aayi hai
Up 62 bijli power house sahgunj Jaunpur Uttar Pradesh morning se hi bijli gull hai
Hamare gaw me lite nahi hai halat tarike se fiuj laga kar chale jate hai 2din 3din me kharab ho jata hai
Uditpur jila maharajganj.up
Meter kharab hai uski sunvaee nahin ho rahi kharab matter badla jaaye
मुझे बिजली सुबह 5:00 से 8:00 तक अधिक जरूरत पड़ती है कृपया ध्यान दें