ADVERTISEMENT

बिजली विभाग उत्तर प्रदेश शिकायत कैसे करें?

आज के समय में प्रायः सभी के घरो में बिजली कनेक्शन लगा हुआ है और इन्ही सभी बिजली उपभोगताओं को आय दिन बिजली कनेक्शन से सम्बंधित कुछ न कुछ समस्या आते रहता है। जैसे बिजली मीटर खराब होना, बिजली का तार टूटना, बिजली कर्मचारी द्वारा गलत मीटर रीडिंग करना, ट्रांसफॉर्मर खराब हो जाना, बिजली बंद होना आदि। इन्ही सभी समस्याओं के समाधान के लिए बिजली विभाग को शिकायत करना बहुत जरुरी हो जाता है। पर हमें पता नहीं है की बिजली विभाग उत्तर प्रदेश को शिकायत कैसे करें तो चलिए इस पोस्ट के माध्यम से विस्तार से जानते है। इससे पहले शार्ट शब्द में जान लेते है।

सारांश:-

यदि आप उत्तर प्रदेश के बिजली उपभोगाओं में से एक है और बिजली से जुड़ीं समस्या झेल रहें है तो उत्तर प्रदेश बिजली विभाग से संबंधी सवाल या जानकारी के लिए 1912 में कॉल कर सकते है। या कोई भी शिकायत करने के लिए बिजली विभाग उत्तर प्रदेश के आधिकारिक वेबसाइट uppcl.org को ओपन कर शिकायत/स्टेटस के अंतर्गत शिकायत पंजीकरण का चयन कर मांगी गई जानकारी भर कर शिकायत कर सकते है।

बिजली विभाग उत्तर प्रदेश शिकायत कैसे करें?

1. uppcl.org वेबसाइट के माध्यम से

  • बिजली विभाग उत्तर प्रदेश का शिकायत करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट uppcl.org को ओपन करें।
  • वेबसाइट ओपन होने के बाद स्क्रॉल डाउन कीजिए, अब यहां शिकायत/स्टेटस दिखाई देगा।
uttar pradesh bijli vibhag shikayat

  • इसके अंतर्गत शिकायत पंजीकरण को चुने, अब एक नई पेज ओपन हो जाएगा जिसका यूआरएल appsavy.com होगा। यह वेबसाइट Consumer Complaint Registration के लिए है।
uttar pradesh bijli vibhag shikayat

  • यहां पूछे जाने वाली सभी जानकारी भरें। जैसे की सबसे पहले जिला चुने उसके बाद शिकायत का प्रकार चुने। उसके बाद शिकायत का उप-प्रकार फिर Discom चुने।
  • इस तरह से सभी जानकारी भर कर उपभोक्ता का नाम, पिता का नाम मोबाइल नंबर दर्ज कर ग्राहक खाता संख्या के साथ पूरा पता और जो भी समस्या है दर्ज कर Save कर ले।
uttar pradesh bijli vibhag shikayat

इस तरह से वेबसाइट के माध्यम से बिजली विभाग उत्तर प्रदेश को शिकायत कर सकते है।

2. फ़ोन कॉल के माध्यम से

बिजली विभाग उत्तर प्रदेश शिकायत करने के लिए फ़ोन कॉल के माध्यम से भी किया जा सकता है। उत्तर प्रदेश बिजली विभाग से संबंधी सवाल या जानकारी के लिए विद्युत कॉल सेंटर 1912 में कॉल कर सकते है।

बिजली विभाग उत्तर प्रदेश शिकायत टोल फ्री नंबर

उत्तर प्रदेश बिजली विभाग नाम वेबसाइट टोल फ्री नंबर
पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड https://puvvnl.up.nic.in1800-180-5025
मध्यांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेडhttps://www.mvvnl.in1800-1800-440
पश्चिमांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेडhttps://old.pvvnl.org1800-180-3002
दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगमhttps://www.dvvnl.org1800-180-3023
कानपुर इलेक्ट्रिसिटी सप्लाई कंपनीhttps://kesco.co.in1800-180-1912
इन दिए गए टोल फ्री नंबर में कॉल कर बिजली विभाग उत्तर प्रदेश का शिकायत कर सकते है।
up bijli vibhag phone call sikayat

3. बिजली ऑफिस के माध्यम से

बिजली विभाग उत्तर प्रदेश शिकायत करने के लिए हमने आपको दो तरीके बता दिए है। वेबसाइट और फ़ोन कॉल के माध्यम से अब ऐसा तरीका बता रहें हैं, जिसमे आप स्वयं अपने बिजली विभाग के ऑफिस में जा कर शिकायत कर सकते है। अदि आपका इन निम्न समस्याओं में से कोई भी हो

  • बिजली बिल सम्बंधित।
  • मीटर सम्बंधित।
  • कनेक्शन सम्बंधित।
  • बिजली चोरी सम्बंधित।
  • सप्लाई सम्बंधित।
  • कोई भी बिजली से सम्बंधित सुझाव या सिखायत।
  • स्मार्ट बिजली मीटर सम्बंधित।
  • सोलर रूफटॉप सम्बंधित।
  • सर्विस सम्बंधित आदि।

शिकायत करने के लिए सबसे पहले आपको अपने जिले के बिजली जोन क्षेत्र के आपके नजदीकी बिजली ऑफिस का पता कर वहां जाना है। फिर बिजली विभाग के कर्मचारी या अधिकारी से संपर्क कर बिजली विभाग से सम्बंधित कोई भी शिकायत हो आवेदन कर लिखित रूप में शिकायत करना है।

इस तरह से आप कोई भी बिजली कनेक्शन से सम्बंधित कोई शिकायत हो इन तीनो माध्यम में से शिकायत कर सकते है।

बिजली विभाग उत्तर प्रदेश शिकायत से सम्बंधित सामान्य प्रश्न (FAQ)

उत्तर प्रदेश में बिजली चोरी की शिकायत कैसे करें?

उत्तर प्रदेश में बिजली चोरी की शिकायत करने के लिए 1912 नंबर में कॉल कर जानकारी दे। या जिस विद्युत वितरण निगम लिमिटेड की बिजली चोरी हो रही है उसके टोल फ्री नंबर में कॉल करें। अगर इससे भी शिकायत स्वीकार न हो तो uppcl.org वेबसाइट ओपन कर ऑनलाइन शिकायत दर्ज करें।

यूपी में बिजली कटौती की शिकायत कैसे करूं?

यूपी में बिजली कटौती की शिकायत करने के लिए बिजली विभाग की आधिकारिक वेबसाइट uppcl.org ओपन कर ऑनलाइन शिकायत कर सकते है। या टोल फ्री नंबर में कॉल कर शिकायत कर सकते है।

उत्तर प्रदेश बिजली विभाग का हेल्पलाइन नंबर क्या है?

उत्तर प्रदेश बिजली विभाग का हेल्पलाइन 1912 है।

इस तरह से हमने बिजली विभाग उत्तर प्रदेश शिकायत से सम्बंधित सभी जानकारी दिए है। यदि इस लेख में कोई भी गलती हो तो या आपका कोई भी शिकायत या सुझाव हो तो या अदि आप इस जानकरी से संतुष्ट है तो निचे कम्मेंट बॉक्स में कमेंट कर बताएं।

हमारी टीम पिछले सात वर्ष से कंप्यूटर से सम्बंधित ऑनलाइन वर्क कर रहें है, जिसमे बिजली विभाग से सम्बंधित सभी कार्य है जैसे दस्तावेज बनाना, बिजली बिल चेक करना, बिजली विभाग के लिए आवेदन टाइप करना आदि। जिससे हमें बिजली विभाग की सभी जानकारी है, और इसी जानकरी को आपको वेबसाइट के माध्यम से प्रदान कर रहें है।

15 thoughts on “बिजली विभाग उत्तर प्रदेश शिकायत कैसे करें?”

Leave a Comment

चेक बिजली बिल

हमारा मिशन बिजली बिलों के बारे में जानकारी प्राप्त करने की प्रक्रिया को सरल बनाना है। हम आवश्यक वस्तुओं तक पहुंच में बिजली बिल के महत्व को समझते हैं, और हमारा लक्ष्य बिजली बिल से जुड़ी जटिलताओं से निपटने के लिए आवश्यक ज्ञान और संसाधनों के साथ व्यक्तियों को सशक्त बनाना है।

Contact

चेक बिजली बिल

64, Chicholi, Jai Stambh Chowk, Chicholi, Betul, Madhya Pradesh, 460330.

Follow Us

facebook

Disclaimer : इस वेबसाइट का संचालन किसी भी सरकारी निकाय के द्वारा नहीं किया जाता है, यह एक स्वतन्त्र सूचनात्मक वेबसाइट हैं, जिसका उद्देश्य आम नागरिकों को बिजली बिल से जुड़ी सूचनाओं को ब्लॉग के माध्यम से जानकारी प्रदान करना है।

Copyright © 2024 | Checkbijlibill.in