उत्तराखंड में प्रत्येक महीने सभी उपभोगताओं के पास बिजली बिल प्राप्त होते रहता है। और इन बिजली बिल के आधार पर सभी उपभोगता बिजली बिल का भुगतान करते रहता है। प्राय: उत्तराखंड में अधिकतर लोगो के घरो में बिजली कनेक्शन लगा हुआ है और इनको बिजली बिल प्राप्त होते रहता है। पर किसी कारणवंश इन सभी उपभोगताधारी लोगो को बिजली बिल चेक करने की जरूरत पड़ जाती है। पर इनमे से बहुत से ऐसे लोग है जिसको उत्तराखंड बिजली बिल चेक करने के बारे में पता नहीं है। तो चलिए जानते है की उत्तराखंड पावर कारपोरेशन लिमिटेड (UPCL) का ऑनलाइन बिजली बिल कैसे चेक करें। विस्तार से जानने से पहले शार्ट में जान लेते है-
सारांश:-
उत्तराखंड बिजली बिल चेक करने के लिए सबसे पहले उत्तराखंड पावर कारपोरेशन लिमिटेड (UPCL) की आधिकारिक वेबसाइट upcl.org ओपन करें, इसके बाद होम पेज में दिखाई दे रहें Quick Bill Payment का चयन करें। यहां पर एक नई पेज खुल जाएगा यहां सर्विस कनेक्शन नंबर दर्ज करें फिर कॅप्टचा कोड भर कर सब्मिट करें। अब आपके स्क्रीन के सामने उत्तराखंड बिजली बिल की पूरी जानकारी दिखाई देगी जैसे की अकॉउंट नंबर, सर्विस कनेक्शन नंबर, बिल अमाउंट आदि।
उत्तराखंड बिजली बिल चेक करने के प्रोसेस
चलिए विस्तार से जानते है की उत्तराखंड बिजली बिल कैसे चेक किया जाता है। इसका बिजली बिल चेक करना बहुत ही आसान है इसके लिए आपको उत्तराखंड बिजली विभाग उत्तराखंड पावर कारपोरेशन लिमिटेड (UPCL) की आधिकारिक वेबसाइट में जाना होगा, चलिए क्रम से जानते है।
- सबसे पहले उत्तराखंड पावर कारपोरेशन लिमिटेड (UPCL) की आधिकारिक वेबसाइट https://www.upcl.org/ ओपन करें।
- वेबसाइट ओपन होने के बाद होम पेज में दो से तीन तरह के विकल्प दिखाई देगा।
- इनमे से Quick Bill Payment का चयन करें। ऐसा करने से एक नई पेज ओपन हो जाएगा।

- यहां पर सर्विस कनेक्शन नंबर या अकॉउंट नंबर दर्ज करने के लिए बोला जाएगा तो यहां सर्विस कनेक्शन नंबर या तो फिर अकॉउंट नंबर और कॅप्टचा कोड दर्ज कर Submit बटन का चयन करें।

- अब आपके स्क्रीन के सामने लेटेस्ट बिल समरी दिखाई देगा, यहां अकॉउंट नंबर, सर्विस कनेक्शन नंबर, उपभोगता का नाम और कनेक्शन टाइप दिखाई देगा।

- बिल डिटेल्स के अंतर्गत बिल दिनांक बिल पेमेंट दिनांक, बिल अमाउंट आदि दिखाई देगा।
इस तरह से आप ऑनलाइन उत्तराखंड बिजली बिल चेक कर सकते है।
उत्तराखंड बिजली बिल से सम्बंधित सामान्य प्रश्न (FAQ)
उत्तराखंड मोबाइल फोन में बिजली बिल कैसे चेक करें?
उत्तराखंड मोबाइल फ़ोन से बिजली बिल चेक करने के लिए upcl.org वेबसाइट ओपन करें, फिर Quick Bill Payment का चुनाव करें फिर बिजली कनेक्शन नंबर दर्ज कर सब्मिट करें अब बिजली बिल की जानकारी दिखाई देगा इस तरह से मोबाइल से बिजली बिल चेक कर सकते है।
Uppcl बिजली बिल का भुगतान ऑनलाइन कैसे करें?
Uppcl बिजली बिल का भुगतान करने के लिए upcl.org ओपन करें फिर Quick Bill Payment को क्लिक करें अब सर्विस नंबर दर्ज कर बिल भुगतान करें।
UPCL बिल हिस्ट्री कैसे चेक करें?
UPCL बिल का हिस्ट्री निकालने के लिए upcl.org वेबसाइट ओपन करें फिर नए यूजर है तो रेजिस्ट्रेशन करें या पुराने यूजर है तो लॉगिन कर बिल हिस्ट्री में क्लिक कर जिस माह का बिल निकालना है उस महीने का बिल निकाल सकते है।